Share this News
कोरबा 12अगस्त(KRB24NEWS) : हर वर्ष की तरह इस बार भी कोरबा जिले में 14 अगस्त को स्वतंत्रता दौड़ का आयोजन किया जाएगा। संचालनालय खेल एवं युवा कल्याण के निर्देशानुसार स्वतंत्रता दौड़ सुबह सात बजे कोरबा शहर के घंटाघर से प्रारंभ होगी और निहारिका, सुभाष चौक, विद्युत गृह स्कूल, अंधरी कछार मोड, बुधवारी, महाराणा प्रताप चौक होते हुए घंटाघर में समाप्त होगी। स्वतंत्रता दौड़ में कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करते हुए सोशल एवं फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन किया जाएगा। इस दौड़ में जिले के स्कूल कॉलेज के छात्र-छात्राएं, खेल संघों के खिलाड़ी, गणमान्य नागरिक तथा आमजन शामिल हो सकते हैं। प्रभारी खेल अधिकारी ने सभी प्रबुद्धजनों, खेल संघों के पदाधिकारी, खिलाड़ियों, एनसीसी कैडेट्स, एनएसएस के छात्र छात्राओं, स्काउट गाइड, नेहरू युवा केंद्र के सदस्यों को इस आयोजन में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने की अपील की है। स्वतंत्रता दौड़ में शामिल सभी लोगों से सहिष्णुता एवं देशभक्ति का परिचय देते हुए कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना सहयोग देने की अपील की गई है।