Share this News
कोरबा/कटघोरा 9 अगस्त 2021 ( KRB24NEWS ) : कोरबा पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल सर द्वारा लगातार जुआ, सट्टा, कबाड़, कोयला, डीजल, मादक पदार्थ एवं अन्य के अवैध कारोबार एवं गतिविधियों पर अंकुश लगाए जाने एवं संलिप्त गुंडा, बदमाशों, आरोपियों, अपराधियों, तश्करों, संगठित और असंगठित गिरोहों पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही कर उन्हें जेल के सलाखों के पीछे भेजने हेतु सभी थाना, चौकी, पुलिस सहायता केंद्र को सख्त निर्देश दिया गया है.
कटघोरा थान्तर्गत ग्राम पंचायत रावा के समीप घने जंगल की आड़ जुआ खिलाये जाने की जानकारी काफी समय से पुलिस को प्राप्त हो रही थी. जिसे लेकर मुखबिर की सूचना पर कटघोरा पुलिस व क्राइम ब्रांच के द्वारा उक्त स्थान पर छापा मार कार्यवाही की गई. रावा के समीप ऊंचे पहाड़ पर जुआ चल रहे स्थान पर जाते वक्त जुआड़ियों के नेटवर्क ने इसकी सूचना जुआड़ियों तक देने से पुलिस के पहुंचने पर सभी जुआड़ी घटना स्थल से भागने में सफल हो गए. पुलिस जुआ खेलने वाले घटना स्थल से 7 मोटरसाइकिल, 1 गामा वाहन तथा 2350 रुपये नगदी बरामद किया साथ ही 52 पत्ती की ताश गड्डी एवं जुआ खेलने में प्रयुक्त दरी बरामद की.
दुर्गम स्थान होने से वाहनों को छोड़ भागे जुआड़ी
पथरीले, पेड़ पौधे, झाड़ियों एवं दुर्गम क्षेत्र व स्थान होने के कारण पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी, इस दौरान जुवाडी स्वयं तो भाग निकले परंतु अपने वाहन और अन्य सामग्री लेकर जाने में पुलिस की तत्परता एवं दुर्गम क्षेत्र और खतरनाक क्षेत्र होने के कारण ले जाने में नाकाम रहे. उक्त कार्यवाही में अनुविभागीय अधिकारी कटघोरा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री रामगोपाल करियारे के नेतृत्व में थाना प्रभारी कटघोरा निरीक्षक नवीन देवांगन, साइबर सेल प्रभारी उपनिरीक्षक कृष्णा साहू, सहा. मंगतू राम मरकाम, प्रधान आरक्षक संदीप पांडे एवं अन्य थाना स्टाफ का सराहनीय एवं उल्लेखनीय भूमिका रही.
पुलिस ने जप्त किये इन वाहनों को –
CG12 B 6930सी डी डिलक्स, CG12 AP6929 TVS स्पोर्ट्स, CG 12 BA 5763 हीरो पैशन, CG 12 G 3614 बजाज डिस्कवर, CG12 AD 4838 एच एफ डिलक्स, CG13 S 3522 एक्टिवा, हौंडा लिवो सोल्ड और CG12 BB 2976 फ़ोर्स गामा तूफान वाहन. यह गामा बुद्धेश्वर प्रसाद सोनवानी के नाम से पंजीकृत बताया जा रहा है. वाहनों के आधार पर माना जा रहा है कि यहाँ 25-30 लोगों का फड़ लगता रहा है पर स्थानीय पुलिस को भनक तक नहीं लग पाई.