Share this News
छत्तीसगढ़ में बढ़ते कोरोना केस को लेकर सरकार अलर्ट है. अब दूसरे राज्यों से आने वाले यात्रियों को कोरोना टेस्ट रिपोर्ट दिखाना अनिवार्य है. इस टेस्ट रिपोर्ट में RTPCR टेस्ट सबसे अहम है. रायपुर एयरपोर्ट पर यात्रियों का कोरोना टेस्ट भी किया जाएगा. शराबबंदी के मुद्दे पर पूर्व सीएम रमन सिंह ने बघेल सरकार को घेरा है. एक नजर छत्तीसगढ़ की उन खबरों पर जो दिन भर बनी रही सुर्खियां
छत्तीसगढ़ में बढ़ते कोरोना केस से सरकार अलर्ट, छत्तीसगढ़ में आने वालों की RTPCR टेस्ट अनिवार्य
1-छत्तीसगढ़ में लगातार बढ़ते कोरोना संक्रमण से सरकार हरकत में है. बीते दो दिनों से प्रदेश में कोरोना के केस दोगुने हो गए हैं. जो काफी चिंता की बात है.प्रदेश में कोरोना संक्रमण की चिंता पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. इस बैठक में फैसला लिया गया कि दूसरे राज्यों से आने वाले लोगों को कोरोना रिपोर्ट दिखानी अनिवार्य है. दूसरे राज्यों से जो भी लोग छत्तीसगढ़ आएंगे उन्हें RTPCR टेस्ट दिखानी अनिवार्य होगी.
सूरजपुर में तीन छात्र कोरोना संक्रमित, स्कूल को किया गया सील
2-छत्तीसगढ़ में 2 अगस्त से स्कूलों में पढ़ाई शुरू हो गई है. जिसके तहत प्रदेश के कई जिलों में स्कूल खोले गए. लेकिन सूरजपुर में स्कूल खुलने के महज 24 घंटे के अंदर तीन छात्र कोरोना संक्रमित मिले हैं. जिससे जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया है. तीन बच्चों का कोरोना पॉजिटिव आना छात्रों और परिजनों के लिए चिंता का कारण है. सूरजपुर के पंछीडांड़ हाईस्कूल में 12वीं के 2 छात्र और 10वीं की एक छात्रा कोरोना संक्रित पाए गए हैं. स्कूल को 14 दिनों के लिए बंद कर दिया गया है.
शराबबंदी का वादा भूली बघेल सरकार, गंगाजल वाले शपथ को बताया झूठा: रमन सिंह
3-पूर्व सीएम डॉ रमन सिंह ने शराबबंदी के मुद्दे पर बघेल सरकार को घेरा. प्रेस वार्ता के दौरान रमन सिंह ने कहा कि, कांग्रेस सरकार ने यह साफ कर दिया है कि उन्होंने गंगाजल लेकर जो शपथ खाई थी. उसमें शराबबंदी का जिक्र नहीं है. रमन सिंह ने बघेल सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि अब प्रदेश में शराबबंदी नहीं होगी. उन्होंने कहा कि, इस बात को विधानसभा में खुद प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल ने साफ किया है.
हमने बिजली बिल हाफ करने का वादा निभाया: मंत्री रविंद्र चौबे
4-छत्तीसगढ़ विद्युत नियामक आयोग ने प्रदेश में बिजली की दर में 48 पैसे प्रति यूनिट का इजाफा किया है. बिजली के दाम बढ़ाने को लेकर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय ने सरकार पर हमला किया है. उन्होंने सरकार से बिजली की कीमतों को कम करने की मांग की है. विष्णु देव साय ने सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि एक तरफ सरकार बिजली बिल हाफ करने की बात कर रही है. वहीं अब विद्युत नियामक आयोग द्वारा कोरोना संक्रमण काल में बिजली के दाम बढ़ा दिए हैं. कृषि मंत्री रविंद्र चौबे ने इस वृद्धि को मामूली इजाफा बताया है
10 का मुर्गा खाओगे तो ऐसी ही रोड पाओगे…
5-जर्जर सड़क की मरम्मत नहीं होने से यहां के स्थानीय लोग भारी परेशान हैं. शहर के युवा जिला प्रशासन और सरकार की वादाखिलाफी के खिलाफ मुखर हो गए हैं. जन संगठन के युवा, जर्जर सड़कों पर तख्तियां लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं. इस दौरान उन्होंने गाजे-बाजे का भी इंतजाम कर रखा था. आने-जाने वाले लोगों से युवा गाना गाकर कह रहे हैं कि लोकतंत्र के सबसे मजबूत अधिकार ‘वोट’ को बेचने पर सड़कों का यही हश्र होता है.
फिर विवादों में विधायक बृहस्पति सिंह, सरगुजा के पत्रकारों को अनपढ़ कहने का आरोप
6-सरगुजा राजपरिवार के खिलाफ विवादित बयान देने के बाद, बृहस्पति सिंह ने एक बार फिर से विवादित बयान दिया है. इस बार विधायक बृहस्पति सिंह ने पत्रकारों पर ही हमला बोला है. सरगुजा पहुंचे विधायक बृहस्पति सिंह स्थानीय सर्किट हाउस में पत्रकारों के सवालों से क्षुब्ध हो गए. उन्होंने पत्रकारों को अनपढ़, आदिवासी की तरह सवाल ना करने की नसीहत दे डाली.
गुजरात का हीरा तस्कर बस्तर में गिरफ्तार, 21 लाख का डायमंड जब्त
7-बस्तर पुलिस लगातार हीरा तस्करों पर शिकंजा कस रही है . मंगलवार को भी शहर की कोतवाली पुलिस ने हीरा की अवैध रूप से तस्करी करने वाले एक आरोपी को धर दबोचा है. उसके पास से 21 लाख रुपए का हीरा और अन्य बहुमूल्य रत्न भी बरामद किए गए हैं. आरोपी गुजरात का रहने वाला है.
रायपुर में सीएसईबी के रिटायर कर्मचारी से 63 लाख से ज्यादा की ठगी, मामला दर्ज
8-रायपुर के अभनपुर इलाके में 63 लाख से ज्यादा की ठगी का मामला सामने आया है. ठगों ने इस बार अभनपुर निवासी सीएसईबी के रिटायर्ड कर्मचारी अशोक कुमार साहू को निशाना बनाया. शातिर ठग ने खुद को बैंक कर्मचारी बनकर पीड़ित के बेटे के बैंक खाते की तस्दीक करने की बात कही. फिर उससे ओटीपी नंबर लेकर खाते से 63 लाख रुपये से ज्यादा की रकम उड़ा दी.
राजनांदगांव में एक लाख की सुपारी देकर पत्नी ने कराई पति की हत्या, हुई गिरफ्तार
9-शराबी पति से तंग आकर पत्नी ने अपने सुहाग को अपने हाथों से उजाड़ दिया. महिला ने पति के दोस्तों को एक लाख रूपये की सुपारी देकर पति को रास्ते से हटाने के लिए योजना बनाई. जिसके बाद सुरगी चौकी पुलिस आरोपी पत्नी सहित 4 लोगों को गिरफ्तार किया है.
सावन में भगवान भोलेनाथ के रुद्राभिषेक से मिलता है मनवांक्षित फल, जानिए इसका महत्व
10-भगवान भोलेनाथ की पूजा तो आप सदैव कर सकते हैं. लेकिन सावन के महीने में महादेव की अराधना का विशेष महत्व है. जो जातक सावन के महीने में भगवान शिव की नियमित रूप से पूजा और आराधना करता है. उसे पुण्य फल की प्राप्ति होती है. इस बार सावन के महीने में 4 सोमवार है. जो काफी अद्भुत संयोग माना गया है. 25 जुलाई से शुरू हुए सावन महीने की समाप्ति 22 अगस्त को रक्षाबंधन के दिन होगी. इस दौरान चार सोमवार में से दो सोमवार खत्म हो गया है. जबकि दो सोमवार बाकी है. जिसमें रुद्राभिषेक से भगवान भोलेनाथ को आप प्रसन्न कर सकते हैं.