Share this News
कोरबा 31 जुलाई ( KRB24NEWS ) : जिले के एसपी भोजराज पटेल ने अपने महकमे में बड़ा फेरबदल किया है. उन्होंने कटघोरा थाना प्रभारी समेत 18 अन्य अफसर कर्मियों को लाइन बुलाया है इस तरह कुल 32 पुलिस के अफसर-कर्मियों के पदस्थापना स्थल में बदलाव किया है. सूची के अनुसार दो टीआई, चार एसआई, एक एएसआई, आठ प्रधान आरक्षक व 17 आरक्षक प्रभावित हुए है.