Share this News
पश्चिमी घाट में एक सप्ताह से अधिक समय से हो रही भारी बारिश के चलते कर्नाटक और गोवा की सीमा पर स्थित दूध सागर जलप्रपात उफान पर है. इससे उस रास्ते पर बना रेलवे ट्रैक कीचड़ से भर गया जिसकी वजह से मैंगलोर-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल एक्सप्रेस फंस गई. हालांकि इससे कोई हताहत नहीं हुआ. हां, यात्रियों को जलप्रपात का अद्भुत नजारा जरूर देखने को मिला. उन्होंने भी मौका नहीं गंवाया. दूधसागर फॉल्स के इस मनमोहक नजारे को अपने मोबाइल में कैद कर लिया. वैसे बारिश के चलते कर्नाटक-गोवा ट्रेन सेवा को फिलहाल बंद कर दिया गया है. ट्रेन सेवा बारिश थमने तक स्थगित रहेगी.