Share this News
कोरबा 28 जुलाई ( KRB24NEW ) : कलेक्टर श्रीमती रानू साहू ने हिमांचल प्रदेश में भू स्खलन की दुर्घटना में मृतक लेफ़्टिनेंट श्री अमोघ बापट को ज़िला प्रशासन की ओर से श्रद्धांजलि अर्पित की। आज सुबह कलेक्टर दर्री स्थित मुक्तिधाम पहुँची और स्वर्गीय बापट के पार्थिव शरीर पर पुष्प चक्र अर्पित किया। उन्होंने बापट परिवार के प्रति अपनी गहरी समवेदना प्रकट की और ईश्वर से स्वर्गीय अमोघ की पुण्य आत्मा की शांति की प्रार्थना की ।
हिमांचल प्रदेश में पिछले दिनो हुई भू- स्खलन की प्राकृतिक आपदा में भारतीय नौ सेना के लेफ़्टिनेंट श्री अमोघ बापट का दुःखद निधन हो गया है। कोरबा की दर्री कालोनी निवासी स्वर्गीय श्री अमोघ का आज दर्री मुक्तिधाम में अंतिम संस्कार किया गया। इस दौरान श्री बापट को पुलिस दल द्वारा गार्ड ओफ़ आनर दिया गया।
इस दौरान महापौर श्री राजकिशोर प्रसाद, नगर निगम सभापति श्री श्याम सुंदर सोनी, ज़िला पंचायत सीईओ श्री कुंदन कुमार, पुलिस अधीक्षक श्री भोजराम पटेल, आयुक्त नगर निगम श्री कुलदीप शर्मा सहित पुलिस और नौ सेना के अधिकारी और जवान भी मौजूद रहे और दिवंगत श्री बापट को अपनी श्रधांजलि अर्पित की।