Share this News

22:59 July 26

बलौदाबाजार के सीमेंट प्लांट में हादसा, 2 मजदूरों की मौत, 4 घायल

बलौदाबाजार के श्री सीमेंट प्लांट में बड़ा हादसा हुआ है.  इस दुर्घटना में 2 की मौत हुई है. जबकि 4 लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं. प्लांट के थर्ड यूनिट में निर्माण कार्य चल रहा था. इस दौरान यह हादसा हुआ है. मौके पर राहत बचाव कार्य जारी है . 

22:54 July 26

छत्तीसगढ़ में सोमवार को कोरोना के 192 नए मरीजों की पहचान, 1 की मौत

प्रदेश में सोमवार को कोरोना के 192 नए मरीजों की पहचान हुई है. जबकि 1 मरीज ने कोरोना से जान गंवाई है. कुल 411 मरीज ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किए गए हैं. 

21:41 July 26

दंतेवाड़ा में चोलनार के जंगलों से एक इनामी नक्सली गिरफ्तार

दंतेवाड़ा में सुरक्षाबलों को अहम कायमाबी हाथ लगी है. पुलिस ने चोलनार के जंगलों से एक नक्सली को गिरफ्तार किया है. गस्त के दौरान पुलिस ने इस नक्सली को धर दबोचा है

20:41 July 26

रायपुर में बीजेपी विधायक दल की बैठक जारी

रायपुर में नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक के निवास पर बीजेपी विधायक दल की बैठक चल रही है. इस बैठक में विधानसभा के मानसून सत्र को लेकर चर्चा हो रही है. बीजेपी, बघेल सरकार को कोरोना से मौत, किसान, धान और कानून व्यवस्था के मुद्दे पर घेरने का ब्लू प्रिंट तैयार कर रही है.  

19:52 July 26

छत्तीसगढ़ में 2 अगस्त से खुलेंगे स्कूल और कॉलेज

प्रदेश में 2 अगस्त से स्कूल और कॉलेज खोले जाएंगे. इसकी घोषणा कर दी गई है. इसके तहत सिर्फ 10वीं और 12वीं की कक्षाएं संचालित की जाएगी. ऑफलाइन कक्षाएं शुरू करने के लिए स्कूल शिक्षा विभाग ने गाइडलाइन जारी की है. जिसके तहत ग्रामीण इलाकों में पहली से पांचवी क्लास और आठवीं कक्षा की पढ़ाई के संबंध में ग्राम पंचायत और पालक समिति की अनुशंसा जरूरी होगी. जबकि शहरी क्षेत्रों में वार्ड पार्षद और स्कूल की पालक समिति अनुशंसा करेगी.  

इस तरह के प्रतिवेदन के बाद भी पहली से पांचवी कक्षा और आठवीं कक्षा में पढ़ाई 2 अगस्त से शुरू हो पाएगी. जिन जिलों में कोरोना पॉजिटिविटी दर 1 फीसदी से कम है वहां स्कूल खोलने की शुरुआत हो सकती है. अगर पढ़ाई के दौरान कोई छात्र या छात्रा बीमार होते हैं तो उन्हें क्लास अटेंड करने की अनुमति नहीं दी जाएगी. बीमारी की सूरत में विद्यार्थियों के लिए उपस्थिति अनिवार्य नहीं की गई है. कैबिनेट की बैठक में फैसले के बाद स्कूल शिक्षा विभाग ने यह निर्देश जारी किया है.

कॉलेजों में पोस्ट ग्रेजुएट कक्षाएं 2 अगस्त से संचालित की जाएगी. जबकि अंडर ग्रेजुएट वर्ग की कक्षाएं 15 अगस्त के बाद चरणबद्ध तरीके से शुरू होगी. 

18:26 July 26

मुंगेली नगर पालिका अध्यक्ष संतुलाल सोनकर समेत 6 लोगों पर एफआईआर

मुंगेली नगर पालिका अध्यक्ष संतुलाल सोनकर समेत 6 लोगों पर एफआईआर दर्ज की गई है. नाली निर्माण में 13 लाख रुपये के भ्रष्टाचार को लेकर यह मामला दर्ज किया गया है. संतुलाल पर बगैर निर्माण किए राशि निकालने का आरोप है. कलेक्टर के आदेश पर वर्तमान सीएमओ ने रिपोर्ट दर्ज कराई है. 

17:04 July 26

बृहस्पति सिंह पर हमले मामले में पीएल पुनिया की सीएम से बातचीत

विधायक बृहस्पति सिंह पर हमले का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया एयरपोर्ट से सीधे विधानसभा पहुंचे हैं. उन्होंने सीएम भूपेश बघेल से मुलाकात की है. इसके बाद पुनिया टीएस सिंहदेव से बातचीत कर रहे हैं. 

17:01 July 26

सरगुजा में विधायक बृहस्पति सिंह के खिलाफ कांग्रेसियों का प्रदर्शन

सरगुजा में विधायक बृहस्पति सिंह के खिलाफ कांग्रेस के नेताओं ने प्रदर्शन किया है.  पार्टी के सभी अनुषांगिक संगठनों ने बृहस्पति सिंह के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पारित कर इसे आलाकमान को भेजा है. इस निंदा प्रस्ताव में बृहस्पति सिंह को पार्टी से बाहर करने की मांग की गई है. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने इस पूरे मामले में स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव की छवि खराब करने का आरोप बृहस्पति सिंह पर लगाया है. 

15:18 July 26

भिलाई नेवई गोलीकांड का मास्टरमाइंड मुकुल सोना गिरफ्तार

भिलाई के नेवई में हुए गोलीकांड के मास्टरमाइंड मुकुल सोना को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. बिहार के नालंदा से पुलिस ने मुकुल की गिरफ्तारी की है. आरोपी के पास से घटना में इस्तेमाल किए गए कट्टा, कारतूस और मोटरसाइकिल को पुलिस ने बरामद कर लिया है. आईजी ने पुलिस की सफलता पर 30 हजार रुपये पुलिस टीम को इनाम के तौर पर देने की घोषणा की है. 6 जुलाई को नेवई में फायरिंग की घटना हुई थी. 

14:27 July 26

शराब, सिगरेट के भ्रामक विज्ञापन के खिलाफ जनहित याचिका

बिलासपुर: शराब, सिगरेट के भ्रामक विज्ञापन के खिलाफ जनहित याचिका का मामला. हाईकोर्ट ने केंद्र, मिनिस्ट्री ऑफ हेल्थ एंड फैमिली वेलफेयर, इन्फॉर्मेशन ऑफ ब्रॉडकास्टिंग और अन्य को जारी किया था नोटिस. आज जवाब पेश नहीं होने पर सुनवाई 4 सप्ताह तक टली. बिलासपुर के सामाजिक कार्यकर्ता रामावतार अग्रवाल ने लगाई है जनहित याचिका. कहा- ‘भ्रामक विज्ञापन से शराब और सिगरेट की तरफ युवाओं का बढ़ रहा झुकाव’. केंद्र सरकार के गाइडलाइन का कोई नहीं कर रहा पालन. हाईकोर्ट के एक्टिंग चीफ जस्टिस के डिवीजन बेंच में लगा था मामला.

14:14 July 26

कोरोना मरीजों के लिए खाली बेड की जानकारी

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, प्रदेश में सरकारी हॉस्पिटल, प्राइवेट हॉस्पिटल और कोविड केयर सेंटर में कुल 30,290 बेड हैं.

  • टोटल नंबर ऑफ कोविड बेड- 30,290
  • नंबर ऑफ बेड विथ O2 सपोर्ट :- 10,195
  • खाली बेड विथ O2 सपोर्ट :- 8315
  • नंबर ऑफ बेड विदाउट O2 सपोर्ट:- 15481
  • खाली बेड विदाउट O2 सपोर्ट :- 14229
  • टोटल एचडीयू बेड :- 1518
  • खाली एचडीयू बेड :- 1145
  • टोटल आईसीयू बेड :- 2678
  • खाली आईसीयू बेड :- 1629
  • टोटल नंबर ऑफ वेंटिलेटर :- 991
  • खाली वेंटिलेटर :- 565
  • टोटल बेड अवेलेबल :- 25421

12:54 July 26

छत्तीसगढ़ विधानसभा का बजट सत्र

आज सुबह 11 बजे से छत्तीसगढ़ विधानसभा का बजट सत्र शुरू हुआ, जिसमें दिवंगत नेताओं को श्रद्धांजलि दी गई.

12:35 July 26

नक्सली कमांडर टाइगर हूंगा गिरफ्तार

सुकमा: जिला पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. किस्टाराम इलाके की 17 बड़ी घटनाओं में शामिल नक्सली कमांडर टाइगर हूंगा गिरफ्तार. पालोड़ी इलाके में एंटी लैंडमाइन व्हीकल ब्लास्ट का मास्टरमाइंड था टाइगर हूंगा. एंटी लैंडमाइन व्हीकल ब्लास्ट में 9 जवान शहीद हुए थे. टाइगर हूंगा के द्वारा साल 2020 में किए गए आईईडी ब्लास्ट में सीआरपीएफ के डिप्टी कमांडेंट हुए थे शहीद. सुकमा एसपी सुनील शर्मा ने की पुष्टि.

06:35 July 26

breaking

रायपुर: छत्तीसगढ़ विधानसभा का मानसून सत्र आज से शुरू हो रहा है. इस सत्र के काफी हंगामेदार रहने की संभावना है. 5 दिनों के इस मानसून सत्र के दौरान प्रथम अनुपूरक के साथ कई विधायी कार्य होंगे. 30 जुलाई तक चलने वाले मानसून सत्र में मुख्य विपक्षी दल भाजपा ने कई मुद्दों पर सरकार को घेरने की रणनीति बनाई है. जिनमें किसानों से जुड़े मुद्दे, खाद एवं बीज की कमी, कोरोना काल की अव्यवस्थाओं के साथ धर्मांतरण और नक्सलवाद जैसे मुद्दे शामिल हैं. बीजेपी इसे सोमवार को होने वाली भाजपा विधायक दल की बैठक में अंतिम रूप देगी. यह बैठक नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक के निवास पर रखी गई है. विधानसभा में आज काम रोको प्रस्ताव आज दिया जा सकता है. पहले दिन दिवंगत सदस्यों को भी दी जाएगी श्रद्धांजलि.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *