Share this News
बलरामपुर 26 जुलाई ( KRB24NEWS ) : बलरामपुर जिले के चलगली थाना में नाबालिग प्रार्थी ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि 6 जुलाई 2021 को शाम करीब 7 बजे आरोपी रामसूरत पिता सुदुन जाति चेरवा के द्वारा इसकी 13 वर्षीय नाबालिक पीड़िता को बहला फुसलाकर शादी का झांसा देकर भगाकर चिनवार जंगल ले जाकर डरा धमकाकर जबरन 15 दिन तक दुष्कर्म किया। 21 जुलाई 2021को पीड़िता चिनवार जंगल के कौवाखोह में मिली है, तब वह माता पिता को घटना की बात को बताई। रिपोर्ट के आधार पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
13 वर्षीय नाबालिक बालिका संबंधी गंभीर अपराध होने से पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू द्वारा आरोपी को तत्काल गिरफ्तार करने के निर्देश दिये गये। एसडीओपी वाड्रफनगर ध्रुवेश जायसवाल के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सुनील तिवारी द्वारा टीम बनाकर तत्काल आरोपी की पतासाजी की गई। आरोपी को अपराध दर्ज होने के महज 8 घंटे के भीतर गिरवरगंज जंगल से घेराबंदी कर गिरफ्तार किया गया।
विभिन्न धाराओं में अपराध पंजीबद्ध कर भेजा गया जेल
आरोपी के विरुद्ध धारा 363,366,376 – (2) (ढ) (3) एवं 6 पास्को एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध करते हुए आरोपी को न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेज दिया गया है।
इस कार्यवाही में चलगली थाना प्रभारी सुनील तिवारी, सहायक उपनिरीक्षक बैजनाथ राम, प्रधान आरक्षक मायापति सिंह, आर पंकज पटेल, संतोष गुप्ता, देवचंद पैकरा, अनूप खलखो, सैनिक रामाधार एवं महिला आरक्षक मनिया गुप्ता शामिल रहे।