Share this News
कोरबा 26 जुलाई ( KRB24NEWS ) : छत्तीसगढ़ की पहचान धान के कटोरा के रूप से है। प्रदेश में धान की उपज सबसे ज्यादा है आज प्रदेश भर के किसान रासायनिक खाद की कमी से जूझ रहे हैं यह आरोप लगाते हुए भारतीय जनता पार्टी पूरे प्रदेश में धरना प्रदर्शन कर अपना विरोध जाता रही है। भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओ का कहना है कि राज्य सरकार के मांग के अनुरूप रासायनिक खाद केंद्र सरकार द्वारा पूर्ति की जा चुकी है। लेकिन वही राज्य सरकार खाद समितियों तक उसे उपलब्ध नहीं करा पा रही है।
इसके साथ ही पूरे प्रदेश में अघोषित बिजली कटौती व 2 रूपये में गोबर बेचकर कर 10 रूपये किलो वर्मी कंपोस्ट खाद खरीदने से किसानों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। पूरे प्रदेश भर में रासायनिक खाद की कमी लेकर 16 जुलाई से सभी जिला मुख्यालय में भाजपा किसान मोर्चा के द्वारा एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया। उसके बाद जिला कलेक्टर के माध्यम से ज्ञापन सौंपा गया साथ ही कहा गया कि जब तक खाद की आपूर्ति ना होगी तब तक धरना प्रदर्शन जारी रहेगा।