Share this News
कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने इस्तीफा देने का फैसला किया है. उन्होंने कहा कि मैंने इस्तीफा देने का फैसला किया है और दोपहर बाद राज्यपाल से मिलूंगा.
बेंगलुरु(KRB24NEWS) : कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने इस्तीफा देने का फैसला किया है. उन्होंने कहा कि मैं दोपहर के भोजन के बाद राज्यपाल से मिलूंगा. इससे पहले वे कर्नाटक के सीएम बीएस येदियुरप्पा अपनी सरकार के 2 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में एक कार्यक्रम में पहुंचे थे.
सीएम सीएम कार्यालय ने राज्यपाल से मिलने का समय मांगा था. राज्यपाल सोमवार को समय देने के लिए सहमत हुए क्योंकि राज्यपाल नई दिल्ली के दौरे पर थे. येदियुरप्पा के नेतृत्व वाली राज्य की भाजपा सरकार ने 2 साल पूरे कर लिए हैं.