Share this News
कांकेर के बारदेवरी में शुक्रवार को 4 छात्रों को कुचल देने वाले ट्रक ड्राइवर को जगदलपुर से गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी ड्राइवर ने प्रलय देहारी, रोशन राणा, पुष्पराज नाग और हितेश नाग नाम के छात्रों को कुचलकर फरार हो गया था. चारों की मौत मौके पर ही हो गई थी.
कांकेर 24 जुलाई (KRB24NEWS): शुक्रवार को 4 युवकों को कुचलने वाला ट्रक चालक जगदलपुर से गिरफ्तार किया गया है. ट्रक को भी पुलिस ने जब्त कर लिया है. ट्रक के टोल नाके में ट्रेस होने के बाद कांकेर से पुलिस टीम रवाना हुई थी. ट्रक चालक को गिरफ्तार करके कांकेर लाया जा रहा है. ग्रामीणों ने चालक को पकड़ने के लिए पुलिस को दो दिन का अल्टीमेटम दिया था.
छात्र पुष्पराज नाग जिसकी हादसे में मौत हुई
शुक्रवार को कांकेर जिले में हुए सड़क हादसे में 5 लोगों की जान चली गई थी. बारदेवरी में मॉर्निंग वॉक पर निकले 4 छात्रों को ट्रक ने कुचल दिया था. सेना में जाने का सपना लेकर 16 से 18 साल के ये चारों लड़के हर रोज मॉर्निंग वॉक पर निकलते थे. पीटी और योगा करते थे. चश्मदीदों के मुताबिक तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हीं बुरी तरह रौंद दिया. इनमें से दो अपने घर के इकलौते चिराग थे. एक तो नेटवर्क न होने की वजह से अपने गांव फरसपाल से यहां पढ़ने आया था. वहीं दूसरे हादसे में बस पीछे लेते वक्त ड्राइवर ने अपने ही कंडक्टर को कुचल दिया.
छात्र रोशन राणा जिसकी हादसे में मौत हुई
4 छात्रों की हुई थी दर्दनाक मौत
प्रत्यक्षदर्शी नरेंद्र कुमार राणा ने बताया कि भानुप्रतापपुर की ओर से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने चारों लड़कों को कुचल दिया. बारदेवरी के रहने वाले प्रलय देहारी, रोशन राणा, पुष्पराज नाग, हितेश नाग की मृत्यु हो गई. सभी की उम्र लगभग 16 से 18 साल की थी. चारों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. चश्मदीदों ने बताया कि ये बच्चे सेना में जाने की तैयारी कर रहे थे. हर रोज साढ़े 4 बजे ये टहलने के लिए निकलते थे. 8 छात्र साथ में रहते थे. शुक्रवार को 4 मॉर्निंग वॉक के लिए निकले थे. 3 लोग ऊपर बैठे थे. एक दूसरी तरफ बैठा हुआ था. ग्रामीणों ने कहा कि ट्रक इतनी रफ्तार में था कि अगर आठों नीचे होते, तो वो सभी को कुचल देता.
छात्र हितेष नाग जिसकी हादसे में मौत हुई
वहीं दूसरी घटना में बस की चपेट में आकर कंडक्टर की भी मौत हो गई थी. सड़क हादसे के बाद लगे जाम से बाहर निकलने के लिए एक ड्राइवर बस को पीछे ले रहा था, जब ये हादसा हुआ. बस के ठीक पीछे ही कंडक्टर खड़ा था.
छात्र प्रलय जिसकी हादसे में मौत हुई
हादसे के बाद ग्रामीणों ने रास्ता जाम किया
मृतकों के दोस्त ने बताया कि वे सभी पीटी कर रहे थे. उसी दौरान स्पीड में आ रहे ट्रक ने सभी को चपेट में ले लिया. ट्रक भानुप्रतापपुर की तरफ से आया था. आक्रोशित ग्रामीणों ने कांकेर-भानुप्रतापपुर मुख्य मार्ग जाम कर दिया था. चारों युवकों का शव सड़क पर ही पड़ा था. ग्रामीणों की मांग थी कि जब तक आरोपी ट्रक चालक नहीं पकड़ा जाता, तब तक शव सड़क से नहीं हटाया जाएगा. ग्रामीणों ने मुआवजे और ट्रक चालक पर कड़ी कार्रवाई की मांग रखी. हालांकि अधिकारियों के समझाने और आश्वासन पर स्थानीय लोगों ने जाम खोल दिया. फिलहाल बस ड्राइवर जगदलपुर से गिरफ्तार कर लिया गया है.