Share this News
दुर्ग 23 जुलाई ( KRB24NEWS ) : जिला पुलिस ने 20 काबाड़ियों के ठिकाने पर छापा मारा है। पुलिस ने दबिश देकर 30 लाख से अधिक का कबाड़ जब्त किया है। कार्रवाई के बाद पुलिस ने सभी ठिकानों को सील किया है।
जानकारी के अनुसार पुलिस को लंबे समय से बीएसपी और रेलवे से लोहा चोरी की शिकायत मिल रही थी। जिसके बाद अब जिला पुलिस ने एक साथ कबाड़ियों के 20 ठिकानों पर दबिश देकर कार्रवाई की है।
छापा मार कार्रवाई के दौरान पुलिस ने बीएसपी और रेलवे से चोरी लोहा जब्त किया है। बताया जा रहा है कि कबाड़ियों में जिले के रसूखदार भी शामिल है। फिलहाल पुलिस ने अभी तक मीडिया को बयान नहीं दिया है। जल्द ही दुर्ग पुलिस मामले का खुलासा करेगी।