Share this News
सुकमा 20 जुलाई ( KRB24NEWS ) : नक्सल प्रभावित जिलों में नक्सलियों को उत्पात बढ़ गया है। नारायणपुर में मुठभेड़ की खबर सामने आने के बाद अब इधर सुकमा में 7 लोगों के अपहरण की खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि बंदूकों से लैस नक्सलियों ने अपहरण की वारदात को अंजाम दिया है।
7 लोगों के नक्सलियों के द्वारा अपहरण की पुष्टि एसपी ने की है। सुकमा एसपी ने बताया कि सूचना मिलने बाद से ही तस्दीक जारी है। बता दें कि लोगों में नक्सली खौफ बनाए रखने के इरादे से अक्सर नक्सली इस तरह की वारदात को अंजाम देते हैं। फिलहाल अपहरण की सूचना के बाद इलाके में सर्च अभियान तेज कर दिया है।
फर्जी नक्सली बनकर धमकी
इधर राजनांदगांव में फर्जी नक्सली बनकर 20 लाख रुपए मांगने का मामला सामने आया है। शिकायत के बाद आरोपी को बसंतपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। वहीं पत्र के जरिए आरोपी ने 20 लाख रुपए मांगने का खुलासा हुआ है।
