Share this News

कोरबा/कटघोरा : पाली-तानाखार विधानसभा क्षेत्र के विधायक मोहितराम केरकेट्टा के मुख्यमंत्री अधोसंरचना एवं उन्नयन विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष बनने के पश्चात कटघोरा नगर में प्रथम नगर आगमन हुआ.इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेस कार्यकर्ता एवं जिला कांग्रेस कमेटी के संयुक्त सह सचिव पवन शर्मा व जिला कांग्रेस कमेटी के जिला समन्यवयक आशुतोष शर्मा के नेतृत्व में उनका भव्य स्वागत किया गया.

कटघोरा नगर में विधायक मोहितराम केरकेट्टा को मुख्यमंत्री के आयोग में उपाध्यक्ष बनने पर आज उनका प्रथम नगर आगमन हुआ जिसे लेकर कटघोरा के काँग्रेशियों ने भव्य स्वागत किया. जिसमें कटघोरा नगर पालिका अध्यक्ष रतन मित्तल, कटघोरा शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष, महिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण की अध्यक्ष भावना जायसवाल तथा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया तथा बधाई दी.

नवनियुक्त जिला समन्यवयक के निवास पर रुके विधायक
कटघोरा नगर आगमन पर नवनियुक्त जिला कांग्रेस कमेटी के समन्यवयक आशुतोष शर्मा के निवास पर रुके. जहां सभी ने विधायक मोहितराम केरकेट्टा का फूल मालाओं और आतिशबाजी के साथ उनका स्वागत किया गया. विधायक मोहितराम केरकेट्टा ने जिला समन्यवयक आशुतोष शर्मा को बधाई और शुभकामनाएं दीं.

विधायक मोहित केरकेट्टा का काफिला पाली से होते हुए चैतमा, सुतर्रा, कटघोरा, पोंडी उपरोड़ा, चोटिया तथा कोरबी तक पहुंचा जहां जगह जगह उनका भव्य स्वागत किया गया.
