Share this News

रायपुर 14 जनवरी ( KRB24NEWS ) : छत्तीसगढ़। नाईजीरियन गैंग ने रायपुर एम्स के डायरेक्टर की फर्जी मेल आईडी बनाकर कई डॉक्टरों से वसूली की कोशिश की। एम्स के ही साथी डॉक्टरो को मेल भेजकर पैसों की मांग की जा रही थी। एम्स डायरेक्टर को जब साथी डॉक्टरों ने इस बात की जानकारी दी, तो उनके होश उड़ गए।

उन्होंने आमानाका थाने में शिकायत की। जांच के बाद पुलिस ने आईटी एक्ट समेत कई अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया। इससे पहले भी करीब आधा दर्जन लोगों का सोशल मीडिया पर फर्जी आईडी बनाकर लोगों से लॉकडाउन के दौरान आर्थिक मदद के साथ साथ एक्सीडेंट का हवाला देकर मोटी रकम वसूल चुके हैं।