Share this News
रायपुर 14 जुलाई ( KRB24NEWS ) : भूपेश कैबिनेट की अहम बैठक आज दोपहर 12 बजे CM हाउस में आयोजित है। इस बैठक में शिक्षाकर्मियों के संविलियन, कोरोना रोकथाम, गोधन न्याय योजना और कृषि के साथ कई विभागों के मुद्दों पर चर्चा होने के पूरे आसार हैं।
बैठक में हरेली पर्व के दिन 21 जुलाई को लॉन्च होने वाली गोधन न्याय योजना के क्रियान्वयन पर चर्चा की जाएगी। इसी तरह 16 हज़ार शिक्षाकर्मियों के संविलियन पर भी चर्चा संभावित है।
वहीं, छत्तीसगढ़ में कोरोना पॉज़िटिव की संख्या चार हज़ार पहुंच चुकी है। ऐसे में कोरोना रोकथाम पर सरकार की आगामी रणनीति पर चर्चा की जाएगी… साथ ही प्रदेश के बांधों में जलभराव और बारिश को लेकर चर्चा होने के आसार हैं।