Share this News

रायपुर 17 जुलाई ( KRB24NEWS ) : राजधानी समेत प्रदेश में अचानक से बारिश पर ब्रेक लग गया है। वहीं बादलों के साफ होने से सूरज की तपिश बढ़ गई है। तापमान में अचानक बढ़ोतरी से लोगों को उमस भरी गर्मी का सामना करना पड़ रहा है। दूसरी ओर बारिश नहीं होने से किसान परेशान नजर आ रहे हैं।

मौसम विभाग की माने तो बंगाल की खाड़ी में तगड़ा सिस्टम नहीं होने के चलते प्रदेश के मौसम में बदलाव हुआ है। यहीं वजह है कि प्रदेश में मानसून पर ब्रेक लग गया है। 20 तारीख के बाद अच्छी बारिश के आसार है।

बता दें कि राजधानी रायपुर में अधिकतम तापमान 29 डिग्री और न्यूनतम 23.4 दर्ज किया गया। अन्य जिलों का तापमान भी 29 डिग्री के आसपास दर्ज किया गया। मौसम विभाग ने आज राजधानी समेत कुछ जिलों में हल्की बारिश की आशंका जताई है।

फसल को हो रहा नुकसान

बारिश के अचानक से थम जाने से प्रदेश के किसान परेशान नजर आ रहे हैं। उपर से सूरज के तेज से खेत पूरी तरह से सूख गए हैं। वहीं कई जगह दरारे पड़ गई है। वहीं पानी नहीं मिलने से फसल बर्बाद होने की कगार पर पहुंच गए हैं। किसानों की माने तो तीन से तीन दिन के भीतर पानी नहीं हुई तो फसल पूरी तरह बर्बाद हो जाएगी। बता दें कि जून माह में प्रदेश के सभी जिलों में अच्छी बारिश हुई, लेकिन जुलाई में बारिश नहीं होने से गर्मी और उमस बढ़ गई है। फिलहाल आने वाले दिनों में अच्छी बारिश की उम्मीद मौसम विभाग ने जताई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *