Share this News
रायपुर, 13 जुलाई ( KRB24NEWS ) : आख़िरकार संसदीय सचिवों की नियुक्ति कल सार्वजनिक हो जाएगी। कल शाम चार बजे मुख्यमंत्री निवास में 12 विधायकों को संसदीय सचिव की शपथ दिलाई जाएगी। इनमें तीन महिला विधायक हैं।जो फ़ार्मूला तय किया गया है उसके अनुसार जिन ज़िलों से मंत्री नहीं है उन इलाक़ों से प्रतिनिधित्व दिया जाना है। इस के तहत विधायकों का चयन हुआ है.
तीन महिला विधायकों में तखतपुर विधायक रश्मि आशीष सिंह शामिल बताई गई हैं। जबकि सामरी विधायक चिंतामणि महाराज के नाम को लेकर गतिरोध की खबरें हैं। वहीं बिलासपुर विधायक शैलेष पांडे के नाम की भी चर्चाएँ हैं। सूत्रों के अनुसार इस सुची में दूर्ग से कोई नाम नहीं है क्योंकि मंत्रीमंडल में दबदबा दूर्ग का पहले से ही है।