Share this News

कटघोरा 13 जुलाई ( KRB24NEWS ) : स्कूल जाती छात्राओं की टोली यही बताती है कि उनके स्वाभिमान का सफर शुरू हो चुका है। अब उनकी पढ़ाई के बीच कोई बाधा नहीं रही। घर से स्कूल की अधिक दूरी भी अब उनका रास्ता नहीं रोक सकती। ये सब हो सका छत्तीसगढ़ शासन की मुख्यमंत्री सरस्वती साइकिल योजना की वजह से.

ग्राम पंचायत देवरी के हाई स्कूल में आज सरस्वती साइकिल योजना के तहत बच्चों को साइकिल वितरण किया गया ।साइकल मिलने से सभी छात्रों में खुशियां देखी गई वहीं छात्रों द्वारा अभी स्कूल आने में परेशानी नहीं होने की बात कही। साईकिल वितरण कार्यक्रम में सरपंच प्रतिनिधि श्रीपाल कंवर, शाला विकास समिति के अध्यक्ष भुवन पाल, विधायक प्रतिनिधि श्री राम यादव, समय लाल, सरोज भाई, हाई स्कूल के प्राचार्य तँवर जी उपस्थित रहे।

ये योजना बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने वरदान साबित हो रही है। खासकर दूरस्थ क्षेत्रों की ऐसी बालिकाएं जो पढ़-लिखकर कुछ कर गुजरना तो चाहती थीं लेकिन परिवार की माली हालत और घर से विद्यालय कि अधिक दूरी उनकी राह में बाधा बनी हुई थी। उन सभी छात्राओं के सपनों को साकार करने इस योजना ने संबल प्रदान किया।

पहले दूरदराज के इलाकों से स्कूल में पढ़ाई करने आने वाली छात्राओं को अपने घर से घंटों पहले निकलना पड़ता था। साथ ही स्कूल की छुट्टी होने पर वे देरी से घर पहुंचती थी। उनका आधा समय इसी में निकल जाता था।

सरस्वती योजना से साइकिल मिलने के बाद न केवल छात्राओं के समय की बचत हुई है बल्कि उनमें शिक्षा के प्रति ललक भी बढ़ी है। कुछ समय पहले गरीबी और शैक्षिक संस्थानों की दूरी अधिक होने की वजह से लड़कियों को स्कूल छोड़ना पड़ता था। लड़कियों के स्कूल छोड़ने की दर कम करने राज्य सरकार ने मुख्यमंत्री सरस्वती साइकिल योजना शुरू की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *