Share this News
कोरबा 14जुलाई(KRB24NEWS): पेट्रोल डीजल रसोई गैस की दामों को लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ क्षेत्रीय कटघोरा विधायक पुरुषोत्तम कवर के मार्गदर्शन एवं ब्लाक कांग्रेस कमिटी अध्यक्ष पुष्पेंद्र शुक्ला के नेतृत्व में आज बुधवार को ब्लॉक कांग्रेस कमेटी व युवा कांग्रेस के द्वारा साइकिल रैली कालेज चौक से बस स्टैंड होते हुए पेट्रोल पंप तक नारा लगाते हुए सायकल रैली निकाली गई, इस दौरान ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पुष्पेंद्र शुक्ला, अधिवक्ता संघ अध्यक्ष चंद्रहास राठौर, अनुसूचित जनजाति मोर्चा जिला अध्यक्ष रामशरण कंवर,विधयक प्रतिनिधि रमेश अहीर, युवा नेता धन्नजय कंवर, इसाक खान, चंद्रिका प्रजापति,छात्रभान राठौर,विनय राठौर,मयंक राठौर,लक्ष्मी बंजारे,तारेश राठौर,शरद गुप्ता,शुभम शुक्ला, रमेश पोर्ते सहित कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।।