Share this News

रायपुर में कोरोना की तीसरी लहर को लेकर प्रशासन ने सख्त रवैया अपना लिया है. कलेक्टर ने गलत कोरोना रिपोर्ट देने वालों के खिलाफ दर्ज किए जाने का आदेश जारी किया है.

रायपुर: कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए प्रशासन अलर्ट मोड पर है . प्रदेश के कई शहरों में इस संदर्भ में तैयारी की जा रही है. रायपुर कलेक्टर सौरभ कुमार ने इस बाबत बड़ा फैसला लिया है. कलेक्टर ने कोरोना की जानकारी छिपाने पर दर्ज करने के आदेश दिए हैं. साथ ही पॉजिटिव लोगों के सीधे संपर्क में आने वालों की जांच करने की बात कही है. अब जिले में कोरोना सैम्पल देने से इनकार करने वालों के खिलाफ अब एफआईआर दर्ज की जाएगी. यह आदेश रायपुर कलेक्टर सौरभ कुमार ने जारी किया है. बात दें कि प्रदेश में कोरोना संक्रमण को नियंत्रित करने के लिए यह निर्णय लिया गया है.

There will be an FIR against those hiding information about corona infection in raipur

नोटिस जारी

रायपुर जिला प्रशासन ने कहा है कि कोरोना संक्रमित के संपर्क में आए लोगों की जानकारी शहर में छिपाई जा रही है. इसके लिए कलेक्टर ने अब प्रशासन को अलर्ट किया है और ऐसे लोगों पर एफआईआर दर्ज होगी. जो कोरोना संक्रमण को छिपाने का काम करेंगे. आदेश के मुताबिक कोविड-19 पॉजिटिव व्यक्तियों के सीधे संपर्क में आये व्यक्तियों की कोविड-19 जांच सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं. ऐसा नहीं करने और जांच कार्य में बाधा डालने वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने हेतु कार्यपालक मजिस्ट्रेट और नायब तहसीलदार एन.के. सिन्हा को अधिकृत किया गया है. इनके साथ पुलिस विभाग की टीम भी मौजूद रहेगी है.

आपको बता दें कि कोविड-19 पॉजिटिव पाये गये व्यक्तियों की कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग के दौरान यह खुलासा हुआ कि लोग कोरोना जांच में आना-कानी कर रहे हैं. या सैम्पल देने से इनकार किया जा रहा है.

छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण

छत्तीसगढ़ में इस समय सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमित मरीज बस्तर संभाग में मिल रहे हैं. संभाग के 7 जिलों की बात की जाए तो प्रदेश में सबसे ज्यादा एक्टिव केस इस समय सुकमा जिले में है. जो बस्तर संभाग में आता है. यहां 525 कोरोना एक्टिव केस है. सुकमा में हर रोज 25 से 35 नए कोरोना संक्रमितों की पहचान हो रही है. इसके बाद एक्टिव केस की संख्या में बीजापुर दूसरे नंबर पर है. सोमवार तक यहां 472 एक्टिव केस है. सोमवार को 24 एक्टिव मरीजों की पहचान हुई. इसी तरह दंतेवाड़ा में 245, बस्तर में 241, कांकेर में 144, कोंडागांव में 106 कोरोना एक्टिव केस है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *