Share this News

छत्तीसगढ़ बस संचालक एसोसिएशन ने हड़ताल खत्म कर दिया है. परिवहन मंत्री मोहम्मद अकबर से चर्चा के बाद संचलाकों ने हड़ताल खत्म किए जाने का फैसला लिया है.

रायपुर/ 14जुलाई (KRB24NEWS): छत्तीसगढ़ में बस संचालक एसोसिएशन की हड़ताल खत्म हो गई है. प्रदेशभर में अब बसों के संचालन का रास्ता साफ हो गया है. बस संचालक एसोसिएशन की परिवहन मंत्री से चर्चा के बाद यह हड़ताल खत्म करने का फैसला लिया गया. परिवहन मंत्री ने बस संचालकों की मांगों पर विचार करने की बात कही है. आपको बता दें कि बस संचालकों ने 40 फीसदी किराया बढ़ाने की मांग की थी.

मंगलवार को बसों की हड़ताल से राजधानी रायपुर में लोगों की हालत बेहद खराब हो गई थी. दूर दराज और दूसरे राज्यों से आने वाले यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था. लेकिन इस हड़ताल के खत्म होने से आम आदमी को राहत मिलेगी. लोगों को सफर के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा. मंगलवार को परिवहन मंत्री और बस संचालक एसोसिएशन की बातचीत में यह सकारात्मक रुख निकलकर सामने आया है.

सरकार से सकारात्मक बातचीत के बाद बस संचालकों के हौसले बुलंद है. बस संचालक आने वाले दिनों में किराया बढ़ा सकते हैं. लेकिन किराया कितना फीसदी बढ़ेगा यह तय नहीं है. किस रूट पर किराए का दर क्या होगा ये भी अभी फाइनल नहीं हो पाया है.

क्या है बस ऑपरेटरों की मुख्य मांग ?

बस संचालकों की तीन प्रमुख मांग है. बस संचालकयात्री किराया बढ़ाए जाने की मांग कर रहे हैं. उनका कहना है कि डीजल के भाव के अनुपात में बस के किराए में वृद्धि नहीं हुई है. यातायात महासंघ की मांग है कि किराए वृद्धि के संबंध में स्थायी नीति बनाई जाए. नॉन यूज बसों के लिए 2 माह की समय सीमा को खत्म किया जाए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *