Share this News
कोरबा/कटघोरा 13 जुलाई : कटघोरा पुलिस को मिली एक बड़ी सफलता। पुलिस अधीक्षक कोरबा भोजराज पटेल एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोरबा कीर्तन राठौर के मार्गदर्शन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कटघोरा राम गोपाल करियारे के निर्देशन में थाना प्रभारी कटघोरा लखन लाल पटेल द्वारा अपने पूरी टीम धनंजय नेटि,संदीप पांडेय,दीपक,चन्द्रशेखर पांडेय,शिवशंकर परिहार तथासरोज द्वारा दिनांक 13.जुलाई को रात्रि गस्त पेट्रोलिंग के दौरान मीरा टॉकिज के पास सुबह लगभग 4:30 बजे एक संदिग्ध व्यक्ति हीरो होण्डा पैशन C.G. 12 A J 8265 में घूमते हुये मिला जिससे पूछताछ करने पर उक्त मोटर सायकल का कोई दस्तावेज नहीं होना पाया गया. तथा रात्रि में घूमने का स्पष्ट कारण न बताते हुये गोल मोल बातें करने लगा जिस पर व्यक्ति द्वारा चोरी की मोटर सायकल रखने के पूर्ण संदेह पर मौके पर मानिंग वॉक कर रहे दो गवाहों को बुलाकर उक्त मोटर सायकल की जप्ती कार्यवाही कर थाना लाया गया.
कटघोरा थाना लाकर कड़ी पूछताछ करने पर उसने लगभग एक वर्ष पूर्व गोपाल पेट्रोल पंप के पास कटघोरा से एक बजाज डिस्कव्हर सोल्ड मोटर सायकल की चोरी करना स्वीकार किया और बताया कि उक्त चोरी किये हुये मोटर सायकल बजाज डिस्कव्हर को अपने घर ग्राम हरदीबिसार बलौदा में छुपाकर रखा है आरोपी राजू उर्फ दीपक कुमार सोनवानी पिता कलेशराम सोनवानी के कब्जे से ग्राम हरदीबिसार बलौदा जिला जांजगीर चांपा जाकर आरोपी के घर से चोरी की गई बजाज डिस्कव्हर सोल्ड मोटर सायकल की जप्ती कार्यवाही की गई.
आरोपी राजू उर्फ दीपक कुमार सोनवानी पिता क्लेशराम सोनवानी उम्र 25 वर्ष को धारा 379 भादवी पर कार्यवाही करते हुए न्यायिक रिमांड पर जेल दाखिल किया गया है.