Share this News
कोरबा/कटघोरा 09 जुलाई ( KRB24NEWS ) : अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री कपिल लखोटिया जी के नेतृत्व में मंच की सभी शाखाएं निरन्तर समाज सेवा के कार्य कर रही है,,। इसी कड़ी में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री मति अर्चना गर्ग जी एवं छत्तीसगढ़ मारवाड़ी युवा मंच के प्रांतीय अध्यक्ष श्री अमर सुल्तानिया जी के मार्गदर्शन से मंच में एक नई महिला शाखा का गठन कटघोरा में किया गया,, शाखा गठन में प्रांतीय महामंत्री श्री राज अग्रवाल जी,,प्रांतीय कार्यालय उपाध्यक्ष रीना केडिया जी,,प्रांतीय कोषाध्यक्ष श्री मनीष अग्रवाल जी,,प्रांतीय संयोजक शाखा विस्तार आशीष अग्रवाल जी,,मंडल उपाध्यक्ष शलभ अग्रवाल जी का विशेष सहयोग रहा,,।कटघोरा नवचेतना शाखा के गठन में प्रांतीय सहायक मंत्री कटघोरा निवासी पीयूष गर्ग ने मुख्य भूमिका निभाई जिनके अथक प्रयाश से नई महिला शाखा का गठन हो सका ।
नई शाखा का नाम नवचेतना रखा गया,,। जिसके संरक्षक श्रीमती वर्षा गोयल एवं श्रीमती बबिता धनोदिया जी को बनाया गया,, साथ ही शाखा के अध्यक्ष के रूप में श्रीमती पिंकीं गर्ग,,सचिव श्रीमती प्रियंका बंसल,,उपाध्यक्ष श्रीमती रेखा अग्रवाल एवं कोषाध्यक्ष श्रीमती अनुष्का अग्रवाल को सर्वसम्मति से बनाया गया ।
सहायक मंत्री पीयूष गर्ग ने बताया कि कटघोरा में मारवाड़ी युवा मंच की एक शाखा कई वर्षों से चल रही है जो समाज सेवा के लिए कार्य करते रहती है नई महिला शाखा के गठन से इस कार्य को और मजबूती मिलेगी,,।पीयूष गर्ग ने बताया कि पूरे भारतवर्ष में मारवाड़ी युवा मंच की लगभग 700 से अधिक शाखाएं कार्यरत है,,एवम् समाजसेवा के क्षेत्र में अपना अमूल्य योगदान प्रदान कर रही है,,।