Share this News
जशपुर जिले के लोदाम चौकी क्षेत्र में रहने वाले एक किसान ने सुसाइड कर लिया. पुलिस के मुताबिक किसान खेत में जलभराव को लेकर काफी परेशान था. किसान ने इस बात की शिकायत जिला प्रशासन से भी की थी लेकिन उनकी समस्या का समाधान नहीं हो पाया. जिसकी वजह से अन्नदाता ने खुदकुशी कर ली.
जशपुर/छ. ग. 5जुलाई (KRB24NEWS): खेत में जलभराव से एक परेशान किसान ने आत्महत्या कर ली. लोदाम चौकी क्षेत्र के नेशनल हाईवे का निर्माण हो रहा है. इस वजह से किसान के खेत में पानी भरा रहता है. जलभराव के कारण पिछले साल से ही किसान खेती नहीं कर पा रहा था. उसने इस बात की शिकायत जिला प्रशासन से की थी लेकिन कोई समाधान नहीं मिला. जिससे परेशान होकर अन्नदाता ने जान दे दी.
घटनास्थल पर पहुंची पुलिस
कटनी- गुमला राष्ट्रीय राजमार्ग पर निर्माण कार्य चल रहा है. ग्राम लोदाम के रहने वाले किसान लालदेव राम का NH के किनारे खेत है. सड़क निर्माण से सड़क की ऊंचाई काफी बढ़ गई है. पानी निकालने के लिए नाली का निर्माण भी कराया गया है. लेकिन लोदाम के कुछ इलाकों में सड़क निर्माण के बाद से, खेतों का भरा पानी नहीं निकल पाया. किसान इस समस्या की शिकायत प्रशासन से करते रहे लेकिन आज तक कोई हल नहीं निकला.किसान
मानसिक तनाव में था किसान
मृतक किसान लालदेव के परिजनों का कहना है कि खेत के पानी में डूब जाने से वह मानसिक तनाव में थे. बीते कई दिनों से वह गुमसुम रह रहे थे. सोमवार को उन्होंने घर के कमरे में फांसी लगाकर जान दे दी.
ग्रामीण
प्रशासन को सौंप चुके हैं ज्ञापन
सड़क निर्माण के बाद से ही खेत में पानी भरने की समस्या को लेकर किसान लालदेव सहित अन्य किसान भी कलेक्टर और पुलिस को समस्या से अवगत करा चुके हैं. बीते 15 जून को भी मृतक के साथ चंद्रावती, तेतरु राम, जनकू उरांव सहित अन्य किसानों ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर खेत में जल भराव की शिकायत की थी. कृषि कार्य प्रभावित होने की जानकारी देने के बाद, किसानों ने मदद की गुहार लगाई थी. लेकिन गुहार पर कोई सुनवाई नहीं हुई.
ग्रामीण
पुलिस कर रही जांच
थाना प्रभारी ओम प्रकाश ध्रुव ने बताया कि घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने कहा कि, मृतक किसान का बेटा बाहर रहता है इसलिए शव को पोस्टमार्टम के लिए ले जाने के लिए देरी हो रही है. लेकिन किसी प्रकार की विवाद की स्थिति नहीं है. प्रारम्भिक पूछताछ में परिजनों ने खेत में जलभराव को आत्महत्या का कारण बताया है. इस एंगल पर पुलिस जांच कर रही है.