Share this News


अभी तक 53 हजार 741 कुल पाॅजिटिव केस, 52 हजार 767 मरीज स्वस्थ, केवल 103 एक्टिव केस


कोरबा 28 जून 2021(KRB24NEWS) : अप्रेल 2021 से शुरू हुए कोरोना संक्रमण के दूसरी लहर से देश भर सहित छत्तीसगढ़ में भी लोग काफी परेशान रहे। इस दौरान कोरोना वायरस के नए स्वरूप ने बहुत तेजी से संक्रमण को फैलाया और भारी संख्या में लोग इसकी चपेट में आते गए। जिला प्रशासन द्वारा कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए लागू किए गए तालाबंदी और कोविड संक्रमण को रोकने के लिए किए गए प्रयासों से कोरबा जिले में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर लगभग थम गई है। दूसरी लहर को रोकने में कोविड से बचाव के लिए लोगों को लगाए जा रहे कोविड वैक्सीन का भी बहुत महत्वपूर्ण योगदान है। जिले में बीते दिनों केवल चार कोरोना संक्रमित मरीजो की पुष्टि हुई थी। कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार कमी आई है। कम संख्या में कोविड पाॅजिटिव मरीज मिलने के कारण वर्तमान में जिले के कोविड अस्पतालों के 99 प्रतिशत बिस्तर खाली हैं। संक्रमित मरीजों के ठीक होने की दर में भी बढ़ोत्तरी हुई है। जिले में कोविड संक्रमित मरीजों की रिकवरी रेट 98 प्रतिशत हो चुकी है। जिले में अभी तक कुल 53 हजार 741 लोग कोरोना पाॅजिटिव पाए गए हैं जिसमें से 52 हजार 767 लोग कोरोना को मात देकर स्वस्थ हो चुके हैं। वर्तमान में केवल 103 कोविड मरीजों का ईलाज जारी है जिसमें से केवल 13 मरीज जिले के कोविड अस्पतालों में भर्ती है। 80 मरीजों का ईलाज होम आईसोलेशन में रखकर किया जा रहा है तथा 23 मरीज अन्य जिलों के कोविड अस्पतालों में रिफर किए गए हैं। जिले में अभी तक कुल 871 लोगों की मृत्यु कोविड संक्रमण के कारण हुई है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. बी. बी. बोडे ने बताया कि कुल 53 हजार 741 कोविड संक्रमित मरीजों में शहरी क्षेत्र के 34 हजार 802 एवं ग्रामीण क्षेत्र के 18 हजार 939 मरीज शामिल हैं। अभी तक कोरबा के शहरी क्षेत्र में कुल 19 हजार 236 कोविड मरीजों की पुष्टि हुई है जिसमें से 18 हजार 837 मरीज पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं एवं 17 मरीजों का ईलाज जारी है। कोरबा के ग्रामीण क्षेत्र में कुल चार हजार 557 कोविड मरीजों की पुष्टि हुई है। इनमें से चार हजार 493 कोरोना संक्रमण से उबर चुके हैं तथा केवल 11 मरीजों का ईलाज चल रहा है। तहसील पाली अंतर्गत कुल पांच हजार 116 कोविड मरीज पाए गए हैं। इन संक्रमितों में से पांच हजार 040 मरीज पूरी तरह ठीक हो चुके हैं तथा 15 एक्टिव केस हैं। तहसील कटघोरा में 16 हजार 650 कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है जिनमें से 16 हजार 362 मरीज पूरी तरह ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं तथा 29 मरीजों का ईलाज जारी है। तहसील करतला में अभी तक पांच हजार 111 कोविड मरीज मिल चुके हैं। इन संक्रमितों में से पांच हजार 022 मरीज कोरोना नेगेटिव हो चुके हैं तथा सात मरीजों का ईलाज जारी है। इसी प्रकार तहसील पोड़ी-उपरोड़ा में अभी तक तीन हजार 071 कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए हैं। पाॅजिटिव मरीजों में से तीन हजार 013 मरीज कोरोना संक्रमण से ठीक हो चुके हैं तथा 24 मरीजों का ईलाज जारी है।
रोजाना एक हजार से अधिक लोगों की हो रही कोरोना जांच- जिले में कोरोना संक्रमण की दर लगभग थम जाने के बावजूद भी रोजाना एक हजार से अधिक लोगों का कोरोना जांच के लिए सैम्पल लिया जा रहा है। विगत दिवस एक हजार 380 लोगों का कोरोना जांच किया गया जिसमें से केवल चार लोगों की पुष्टि कोरोना संक्रमित के रूप में हुई। जिले में कोरोना जांच के लिए अभी तक पांच लाख 52 हजार 949 लोगों का सैम्पल लिया जा चुका है। कोरोना जांच आरटीपीसीआर, एंटीजन और ट्रु-नाट विधि से किया जा रहा है। आरटीपीसीआर विधि से अभी तक एक लाख 22 हजार 868 सैम्पल लिए जा चुके हैं जिनमें से केवल नौ हजार 922 सैम्पलों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। इन सैम्पलों में एक लाख 10 हजार 537 की रिपोर्ट निगेटिव आई है। वर्तमान में एक हजार 650 सैम्पल की जांच रिपोर्ट आनी बाकी है तथा 759 सैम्पल तकनीकी कारणों से रिजेक्ट हुए हैं। एंटीजन विधि से कोरोना जांच के लिए तीन लाख 96 हजार 421 लोगों का सैम्पल लिया गया है, जिनमें से 38 हजार 161 सैम्पलों में कोरोना पाॅजिटिव की पुष्टि हुई है। इन सैम्पलों में तीन लाख 58 हजार 120 की रिपोर्ट निगेटिव आई है तथा 140 सैम्पल तकनीकी कारणों से रिजेक्ट हुए। इसी प्रकार ट्रु-नाट विधि से अभी तक 33 हजार 660 लोगों का कोरोना जांच सैम्पल लिया गया है। लिए गए सैम्पलों में से पांच हजार 658 की जांच रिपोर्ट पाॅजिटिव आई है। 27 हजार 924 सैम्पल निगेटिव पाए गए हैं तथा 78 सैम्पल तकनीकी कारणों से रिजेक्ट हुए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *