Share this News

छत्तीसगढ़ में मानसून की दस्तक के साथ ही लगातार बारिश हो रही है. भारत मौसम विज्ञान विभाग ने 28 जून को प्रदेश के ज्यादातर जिलों में मध्यम से भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. रायपुर और दुर्ग जिले में सुबह से ही बादल छाए रहेंगे. इसके साथ ही बारिश की भी संभावना है. प्रदेश में 1 जून से लेकर 27 जून तक 229.7 मिमी बारिश हो चुकी है.

रायपुर: छत्तीसगढ़ में मानसून आने के साथ ही प्रदेश के सभी जिलों में लगभग हर दिन बारिश हो रही है. मौसम विभाग के मुताबिक सोमवार को भी प्रदेश के कई हिस्सों में हल्की से मध्यम और भारी बारिश हो सकती है. 1 जून से 27 जून तक प्रदेश में 229.7 मिमी औसत बारिश दर्ज की गई है. बस्तर संभाग में मौसम विभाग का अलर्ट जारी है. जिससे जिले के कई इलाकों में बारिश होगी. मौसम विभाग के मुताबिक उत्तरी छत्तीसगढ़ के ऊपर हवा का एक चक्रवात है. इस सिस्टम के प्रभाव से आज बस्तर संभाग के कई जिलों में भारी बारिश हो सकती है.

कोरबा में सबसे ज्यादा बारिश

छत्तीसगढ़ में 27 जून तक रिकॉर्ड की गई बारिश के अनुसार कोरबा जिले में अब तक सबसे ज्यादा 400.8 मिमी और दंतेवाड़ा जिले में सबसे कम 124.3 मिमी बारिश दर्ज की गई है.

1 जून से 27 जून तक प्रदेश में औसत वर्षा

जिलेऔसत बारिश
कोरबा400.8 मिमी
सरगुजा191.1 मिमी
सूरजपुर256.2 मिमी
बलरामपुर234.2 मिमी
जशपुर266.0 मिमी
कोरिया238.4 मिमी
रायपुर248.4 मिमी
बलौदाबाजार299.0 मिमी
गरियाबंद241.0 मिमी
महासमुंद206.7 मिमी
धमतरी255.3 मिमी
बिलासपुर212.9 मिमी
मुंगेली151.3 मिमी
रायगढ़220.5 मिमी
जांजगीर चांपा224.5 मिमी
गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही262.5 मिमी
दुर्ग273.5 मिमी
कबीरधाम184.0 मिमी
राजनांदगांव155.6 मिमी
बालोद236.2 मिमी
बेमेतरा313.5 मिमी
बस्तर150.9 मिमी
कोंडागांव170.7 मिमी
कांकेर207.4 मिमी
नारायणपुर194.3 मिमी
सुकमा280.6 मिमी
बीजापुर230.4 मिमी

बारिश होने से लोगों को गर्मी से मिल रही राहत

बारिश के कारणछत्तीसगढ़ के तापमान (weather of Chhattisgarh) में काफी गिरावट देखी गई है. आज राजधानी रायपुर का अधिकतम तापमान (temperature of Raipur) 33 डिग्री सेल्सियस रहेगा. वहीं न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है.

छत्तीसगढ़ के प्रमुख जिलों का तापमान

जिलाअधिकतम तापमानन्यूनतम तापमान
रायपुर33°C26°C
बिलासपुर32.4°C26.°C
दुर्ग32°C26°C
जगदलपुर31.5°C23.1°C
राजनांदगांव32.0°C26.0°C
अंबिकापुर29.7°C23.4°C
धमतरी32°C25°C
महासमुंद31°C26°C

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *