Share this News
रायपुर 27 जून ( KRB24NEWS ) : मानसून सत्र से पहले राजधानी में बीजेपी नेता और पदाधिकारियों के बैठकों का दौर जारी है। बीजेपी के राष्ट्रीय मंत्री सुनील देवधर आज रायपुर दौरे पर रहेंगे। इस दौरान बीजेपी पदाधिकारियों की बैठक लेंगे।
श्यामा प्रसाद मुखर्जी बलिदान दिवस पर संगोष्ठी कार्यक्रम में भी शामिल होंगे। इसके अलावा सुनील देवधर वृक्षारोपण कार्यक्रम में भी शिरकत करेंगे।
बता दें कि छत्तीसगढ़ विधानसभा के मानसून सत्र की तारीखों का ऐलान हो गया है। 26 से 30 जुलाई तक मानसून सत्र चलेगा। विधानसभा द्वारा जारी की गई अधिसूचना के अनुसार मानसून सत्र में 5 बैठकें होंगी।