Share this News
कटघोरा 23 जून (KRB24NEWS): 21 प्रशिक्षु डीएसपी अफसरों की नई तैनाती के साथ ही प्रदेश के गृह विभाग ने उप पुलिस अधीक्षकों के तबादले की सूची भी जारी की है. इसके तहत 17 डीएसपी को अलग-अलग जिलो में पदस्थापित किया गया है. 2014 बैच के डीएसपी ईश्वर प्रसाद त्रिवेदी को कटघोरा एसडीओपी पर पर तैनात किया गया है. पूर्व डीएसपी पंकज पटेल के रायपुर ट्रांसफर के बाद कटघोरा एसडीओपी का जिम्मा जिला पुलिस मुख्यालय में तैनात रामगोपाल करियारे देख रहे थे. इसी तरह उप पुलिस अधीक्षक नक्सल ऑपरेशन जिला बस्तर आदित्य पांडे को बलौदाबाजार डीएसपी बनाया गया है. गृह विभाग के अवर सचिव मनोज श्रीवास्तव ने यह आदेश जारी किया है.