Share this News
बस्तर पुलिस के लिए गोपनीय सैनिक का काम कर रहे युवक की नक्सलियों ने गला रेत कर हत्या कर दी है. युवक का नाम बुधराम है. वह साप्ताहिक बाजार में सामान खरीदने गया था.
जगदलपुर: बस्तर जिले के पखनार इलाके में नक्सलियों ने गोपनीय सैनिक की गला रेत कर हत्या कर दी है. शव को रास्ते पर फेंक दिया. मृतक का नाम बुधराम है जो पखनार गांव का ही रहने वाला था. वह गांव में लगे साप्ताहिक बाजार में सामान खरीदने बाजार गया हुआ था. इसी दौरान साप्ताहिक बाजार में पहुंचे नक्सलियों ने बुधराम की गला रेत कर हत्या कर दी. इससे पहले कि कोई कुछ समझ पाता नक्सली मौके से फरार हो गए. पखनार पुलिस ने अज्ञात नक्सलियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. बस्तर एसपी दीपक झा ने इसकी पुष्टि की है.
पखनार पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक मंगलवार दोपहर पुलिस के लिए गोपनीय सैनिक का काम कर रहे बुधराम अपने घर के लिए सामान लेने साप्ताहिक बाजार गया हुआ था. इसी दौरान खरीददारी करते वक्त 4 से 5 की संख्या में पहुंचे नक्सलियों ने बुधराम को अगवा कर लिया. बाजार से कुछ ही दूरी पर स्थित सड़क पर बुधराम का गला रेतकर हत्या कर दी. उसके शव को सड़क पर फेंककर नक्सली भाग गए.
बस्तर पुलिस के लिए काम कर रहा था बुधराम
आसपास के लोगों ने शव को देख इसकी जानकारी पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. वहीं अज्ञात नक्सलियों के खिलाफ पखनार पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. बताया जा रहा है कि गोपनीय सैनिक बुधराम पिछले 3 सालों से बस्तर पुलिस के लिए काम कर रहा था. नक्सलियों को इसकी भनक थी. हाल ही में घर वापस आने के दौरान नक्सली उस पर नजर बनाए हुए थे. मंगलवार को मौका पाकर साप्ताहिक बाजार में उसकी नक्सलियों ने बेरहमी से हत्या कर दी. हत्या के बाद परिवार वालों में गम का माहौल है. बताया जा रहा है कि बुधराम अपने घर का इकलौता लड़का था.