Share this News
रायपुर/कोरबा 18 जून ( KRB24NEWS ): मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शुक्रवार को रायपुर स्थित अपने निवास कार्यालय में कोरबा और जांजगीर-चांपा जिले को 233.96 करोड़ रूपए के 271 विभिन्न विकास कार्याें की सौगत दी। (संशोधित कुल राशि 226.96 करोड़ रुपये)।
मुख्यमंत्री ने अपने रायपुर निवास कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में कोरबा जिले में लगभग 104 करोड़ रूपए की लागत के 121 कार्याें का लोकार्पण और भूमिपूजन किया। इन कार्याें में कोरबा जिले में 36 करोड़ रूपए के 28 कार्याें का लोकार्पण और 67 करोड़ रूपए की लागत के 93 कार्याें का भूमिपूजन तथा जांजगीर-चांपा जिले में 46 करोड़ 75 लाख रूपये के 41 कार्यो का लोकार्पण और 76 करोड़ 21 लाख रूपये के 103 कार्यो का भूमिपूजन किये। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने विभिन्न योजनाओं के लाभांवित हितग्राहियों, स्कूली छात्र- छात्राओं से भी वर्चुअल चर्चा की। कोरोना काल में दिवंगत हुए अभिभावकों के अनाथ बच्चों को आश्वस्त किया कि वे अपनी शिक्षा के लिए किसी भी प्रकार से चिंता ना करें, सरकार हर समय उनके साथ खड़ी है। भारत मे
आयोजित वर्चुअल कार्यक्रम में स्वास्थ्य मंत्री टी.एस. सिंहदेव, कृषि मंत्री रविंद्र चौबे, स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ प्रेमसाय सिंह टेकाम, महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती अनिला भेंडिया, मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव सुब्रत साहू, रायपुर स्थित मुख्यमंत्री निवास में उपस्थित थे। विधानसभा अध्यक्ष डाॅ. चरणदास महंत, जिले के प्रभारी एवं स्कूल शिक्षा मंत्री डाॅ. प्रेमसाय सिंह टेकाम, राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री जयसिंह अग्रवाल, सांसद कोरबा श्रीमती ज्योत्सना महंत, विधायक कटघोरा पुरूषोत्तम कंवर, विधायक रामपुर ननकी राम कंवर, विधायक पाली-तानाखार मोहित राम केरकेट्टा, नगर निगम कोरबा महापौर राजकिशोर प्रसाद, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती शिवकला कंवर, सभापति नगर निगम श्याम सुंदर सोनी एवं उपाध्यक्ष जिला पंचायत श्रीमती रीना जायसवाल, कलेक्टर श्रीमती रानू साहू, जिले के नागरिकगण कोविड प्रोटोकाॅल का पालन करते हुए शामिल हुए।
किस जिले को क्या मिला
मुख्यमंत्री ने कोरबा जिले में जिन कार्याें का लोकार्पण किया उनमें
- 5 करोड़ 80 लाख रूपए की लागत से नेवसा-जोरहाडबरी मार्ग पर लीलागर नदी पर नवनिर्मित पुल.
- नगर निगम कोरबा में 5 करोड़ 96 लाख रूपए की लागत के सड़क नवीनीकरण के 5 कार्य
- नगर पालिका दीपका में 50 लाख रूपए की लागत से निर्मित आश्रय स्थल
- विकासखण्ड पोड़ी-उपरोड़ा के हाथी प्रभावित 8 ग्रामों में एक करोड़ 10 लाख रूपए की लागत से 3 किलोवॉट क्षमता के सोलर पावर प्लांट तथा स्ट्रीट लाईट
- प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत 11 करोड़ 86 लाख रूपए की लागत से निर्मित 5 ग्रामीण सड़के
- 6 करोड़ 88 लाख रूपए की लागत से जिला चिकित्सालय कोरबा सहित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र रामपुर, अजगरबहार, कोरबा, कोरबी और सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र करतला, पताड़ी, पोड़ी-उपरोड़ा में बनाए गए स्टॉफ क्वार्टर
- 25 लाख रूपए की लागत से निर्मित उप स्वास्थ्य केन्द्र भवन छुईखुर्द तथा 26 करोड़ 67 लाख रूपए की लागत से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कटघोरा में निर्मित एनआरसी भवन
- 21 लाख 97 हजार रूपए की लागत से निर्मित परिक्षेत्र कार्यालय भवन लेमरू शामिल है।
मुख्यमंत्री ने कोरबा में जिन कार्याें का भूमिपूजन किया उनमें 44 करोड़ 75 लाख रूपए की लागत से जल जीवन मिशन के अंतर्गत 141 रेट्रोफिटिंग, एकल ग्राम सोलर आधारित नलजल योजनाएं, 7 करोड़ 26 लाख रूपए की लागत से फ्लोराइड आधिक्य से प्रभावित बसाहटों में 22 फ्लोराइड निवारक संयंत्र की स्थापना के कार्याें, 11 करोड़ 92 लाख रूपए की लागत से प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत लगभग 98 किलोमीटर लम्बी 20 सड़कों का नवीनीकरण कार्य, 7 करोड़ 26 लाख रूपए की लागत से पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा विभिन्न ग्रामों में पुलिया, सीसी रोड़, स्कूल तक पहुंच मार्ग, बाजार शेड, सार्वजनिक मंच, आंगनबाड़ी भवन, प्रतिक्षालय निर्माण के विभिन्न कार्य, एक करोड़ 91 लाख रूपए की लागत से पाली में बनने वाला नवीन पोस्ट मैट्रिक अनुसूचित जनजाति कन्या छात्रावास, एक करोड़ 11 लाख रूपए की लागत से सलिहापारा जलाशय योजना के सीमेंट कांक्रीट चैनल निर्माण का कार्य शामिल है।
मुख्यमंत्री श्री बघेल ने जांजगीर-चांपा जिले में जिन प्रमुख कार्यों का लोकार्पण किया उनमें
- एक करोड़ 71 लाख रूपए की लागत से जैजैपुर के हसौद में निर्मित विश्राम गृह सह 2 नग आई-टाइप आवास गृह
- 1 करोड़ 9 लाख रूपए की लागत से बनी पोरथा से सराईपाली सड़क
- 1 करोड़ 66 लाख रूपए की लागत की जामपाली से जाजंग सड़क
- एक करोड़ 67 लाख रूपए की लागत से निर्मित नगरदा से नवाडीह सड़क
- 1 करोड़ 37 लाख रूपए लागत की सकरेलीखुर्द से कुधारीटार सड़क
- एक करोड़ 53 लाख रुपए की लागत से अकलतरा में पो.मे.अ.ज. बालक छात्रावास निर्माण
- 2 करोड़ 40 लाख रुपए की लागत से पामगढ़ में बेहानाला पर निर्मित गाड़ाघाट स्टापडेम का निर्माण कार्य शामिल है।
इसी प्रकार मुख्यमंत्री श्री बघेल ने जिन कार्याें का भूमिपूजन किया उनमें 11 करोड़ रूपए की लागत से सक्ती जिला जांजगीर चांपा में बनने वाले मल्दी सूवाडेरा (व्हाया नंदौर कला) अचानकपुर मार्ग 6 किलोमीटर पुल पुलिया सहित, 17 करोड़ रुपए की लागत से जांजगीर-चांपा के पोता सिंघरा मार्ग में पुल पुलिया सहित सड़क निर्माण का कार्य, रेट्रोफिटिंग आधारित नल जल प्रदाय योजना के 26 करोड़ 36 लाख रूपए की लगात की 18 योजनाएं, एक करोड़ 90 लाख रूपए की लागत से अकलतरा में शास्त्री चौक से अंबेडकर चौक तक रोड डिवाइडर एवं रोड वाइंडिंग कार्य, 1 करोड़ 5 लाख रुपए की लागत से सक्ति में 1800 मेट्रिक टन की क्षमता के बनने वाले 02 गोदामों का निर्माण कार्य शामिल है।