Share this News
कोरबा 15 जून ( KRB24NEWS ) : एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय में वर्ष 2021-22 में कक्षा 6वीं में प्रवेश के लिए चयन परीक्षा हेतु 26 जून तक आवेदन आमंत्रित की गई है। इसके साथ ही प्रवेश परीक्षा की तिथि भी घोषित कर दी गई है। चयन परीक्षा 15 जुलाई 2021 को सुबह साढ़े 10 बजे से दोपहर साढ़े 12 बजे तक आयोजित की जाएगी। सहायक आयुक्त आदिवासी विकास कोरबा श्री एस. के. वाहने ने बताया कि एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों में अनुसूचित जनजाति वर्ग के विद्यार्थियों से कक्षा छठवीं में प्रवेश के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए है। विद्यार्थी प्रवेश आवेदन फाॅर्म संबंधित कार्यालय विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी, एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय छुरीकला लाफापाली, पोड़ी उपरोड़ा एवं सहायक आयुक्त आदिवासी विकास कोरबा से प्राप्त कर निर्धारित समयावधि में जमा कर सकते हैं।