Share this News
कोरबा/कटघोरा 12 जून : शहर जिला कांग्रेस कमेटी कटघोरा की कार्यकारिणी की घोषणा आज जिला कांग्रेस कमेटी के ग्रामीण अध्यक्ष एवं पाली तानाखार विधायक मोहितराम केरकेट्टा तथा कटघोरा विधायक पुरुषोत्तम कंवर की उपस्थित में कई गई. कार्यकारिणी में अधिक से अधिक लोगों को जगह देने का प्रयास किया गया है. घोषित कार्यकारिणी में 5 उपाध्यक्ष और 10 महामंत्री बनाए गए हैं. 9 लोगों को संयुक्त सचिव के पद पर मनोनीत किया गया है.
छग प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोहन मरकाम के निर्देश पर शहर जिला कांग्रेस कमेटी कटघोरा की कार्यकारिणी का गठन जिला कांग्रेस कमेटी के ग्रामीण अध्यक्ष व पाली तानाखार विधायक मोहितराम केरकेट्टा एवं कटघोरा विधायक पुरुषोत्तम कंवर की अनुशंसा पर शहर जिला कांग्रेस कमेटी कटघोरा के अध्यक्ष राजीव लखनपाल के अनुमोदन पर किया गया है. घोषित कार्यकारिणी में कोषाध्यक्ष संजय अग्रवाल को तथा उपाध्यक्ष के लिए विजय अग्रवाल, रोशन मोहम्मद ,राजेश्वरी जात्रा, मोहम्मद जावेद, श्यामा बाई सोनी का मनोनयन किया गया है.
जंबो कार्यकारिणी में इन्हें दी है संगठन की जिम्मेदारी
-महामंत्री के पद पर संदीप अग्रवाल,नीलकमल चौधरी, रमेश पटेल, अशफाक अली,संजय अग्रवाल, कोमल जायसवाल,राधा महंत, माजिद मेमन, जय कंवर, अगस्त पटेल के नाम शामिल हैं
-संयुक्त महामंत्री के पद पर संतोष जायसवाल, अमित कौशिक, लक्ष्मी लहरें,दानेंद्र प्रताप सिंह, लता अग्रवाल, राहुल शर्मा, रोहित यादव, शैलेंद्र गोभिल, मनोज पटेल का नमा शामिल किया गया है.
-सचिव के पद पर उमेश जायसवाल, जगमोहन धारा, देव पटेल राजीव लोचन साहू, शंकर श्रीवास, काजल सिदार (महिला), पूर्णिमा रजक (महिला), राजेश जायसवाल, राजकुमार यादव, बृहस्पति बरेठ (महिला) को मनोनीत किया गया है. इसी तरह सहसचिव पर संतोष जायसवाल (अधिवक्ता), कृष्णा दास (महिला), सैयद यूसुफ अली, अमान खान, कल जिंदर सिंह, उमेश यादव (कालिया ), छोटू खान, ब्रजमोहन सिंह कंवर, दिनेश लहरे, सुखमणि श्रीवास ( महिला ), महिपाल दास, शैलेंद्र गोभिल ( दाऊ), मोहन दास को बनाया गया है.
शहर कांग्रेस कमेटी कटघोरा में स्थायी आमंत्रित सदस्यों में छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत, कोरबा सांसद ज्योत्सना चरणदास महंत, कटघोरा विधायक पुरूषोत्तम कंवर, नगर पालिका अध्यक्ष रतन मित्तल, वरिष्ठ कांग्रेस नेता डॉ शेख इश्तियाक, सुरेश शर्मा,भावना जायसवाल,अशरफ मेमन, लालबाबू ठाकुर, हसन अली, राज जायसवाल, फरीद खान,चंपा साहू, सुधीर मिश्रा, अरविंद गोभिल, नारायण जात्रा, अशोक गौराहा, शिव गोपाल गोभिल होंगे.
शहर कांग्रेस कमेटी के मीडिया प्रभारी में मनीष अनंत एवं आशुतोष शर्मा को मनोनीत किया गया. कार्यकारणी सदस्यों में दिलराज सिंह, कन्हैया रोहिदास, कन्हैया ठाकुर, अजीत मोहम्मद, नंदलाल परसवानी, विजय आर्मों, सोनिया यादव (महिला), दरबार अली निर्मल प्रजापति, कन्हैया ठाकुर, प्रभा ठाकुर, होरीभाई, निर्मल प्रजापति, अंजनी विश्वास, अनिल, विजय श्रीवास, सुशील कुर्रे, मंजुला दुबे, लक्ष्मी जायसवाल, ललिता देवी, सत्यवती विश्वकर्मा, आकाश यादव, अमर गोयल, उमेश यादव, फिरोज खान, अमान खान, करीम खान को रखा गया है.
शहर कांग्रेस कमेटी की कार्यकारणीं की घोषणा के पश्चात शहर अध्यक्ष राजीव लखनपाल ने बताया कि अभी 95 लोगों को शामिल किया गया है बहुत जल्द और विस्तार किया जाना है जिसमें कटघोरा नगरीय निकाय के वार्ड कार्य समितियों का भी गठन किया जाना है. जिसमें हर वार्ड से 10 -10 लोगों को शामिल किया जाएगा. जसमें लगभग 150 सदस्यों की कार्य समिति का गठन किया जाना है और साथ ही बूथ लेवल पर भी कार्य समितियों का गठन किया जाना है. जिसे मिलाकर 400 की जम्बो कार्यकारणी गठित हो जाएगी.
शहर कांग्रेस कमेटी की कार्यकारणीं की घोषणा पर आज कटघोरा विधायक पुरषोत्तम कंवर, शहर अध्यक्ष राजीव लखनपाल, नगर पालिका अध्यक्ष रतन मित्तल, संजय अग्रवाल, अशरफ मेमन, डॉ शेख इश्तियाक, हसन अली, जावेद, श्रीमती भावना जायसवाल, राहुल शर्मा, सैराभ शर्मा मुख्य तौर पर उपस्थित रहे.