Share this News
worship of goddess on Friday

शुक्रवार का दिन देवी माता की पूजा के लिए विशेष होता है. मान्यता है कि इस दिन धन की देवी मां लक्ष्मी की विधिवत पूजा करने से भक्तों पर मां की विशेष कृपा बरसती है. जानिए इस दिन किस रंग के कपड़े पहन कर और किस विधि से देवी की स्तुति की जानी जाहिए.

रायपुर 11 जून (KRB24NEWS) : शुक्रवार का दिन धन संपदा और सुख-शांति के लिए शुभ होता है. शुक्रवार का दिन देवी माता की पूजा के लिए विशेष होता है. इस दिन उनके हर स्वरूप की पूजा की जा सकती है. इस दिन देवी की स्तुति से सारे बिगड़े काम बनते हैं. देवी पूजा की वजह से इस दिन लाल रंग पहनना चाहिए. देवियों को लाल रंग प्रिय होता है.

इसके अलावा शुक्रवार को सफेद रंग पहनना भी इस दिन शुभ फल देता है. कहते हैं शुक्र देव को सफेद, गुलाबी जैसे सौम्य रंग पसंद होते हैं. कुछ लोग इस दिन फूलों वाले प्रिंटेड कपड़े भी पहनते हैं.

माता को पसंद है लाल रंग

शुक्रवार का व्रत अलग-अलग वजहों से रखा जाता है. कुछ लोग संतान की प्राप्ति के लिए इस दिन व्रत रखते हैं तो कुछ धन के लिए. माता रानी से कृपा पाने के लिए शुक्रवार का व्रत रखना सबसे उचित है. लाल रंग के कपड़े पहनें, माता को लाल रंग के फूल चढ़ाकर विधि-विधान से पूजा करने से सारे बिगड़े काम बनते हैं.

किन बातों का रखें ध्यान ?

इस दिन मां लक्ष्मी, संतोषी माता, वैभवलक्ष्मी का व्रत लोग रखते हैं. अपनी मनोकामना मानकर मां का ध्यान करें और विधि के अनुसार व्रत रखे. अगर संतोषी माता का व्रत कर रहे हैं, तो इस दिन खट्टा न खाएं. वैभवलक्ष्मी के व्रत में माता को खीर का प्रसाद चढ़ाने से मां प्रसन्न होती हैं और घर में सुख-समृद्धि आती है.