Share this News

रायपुर 05 जून ( KRB24NEWS ) : का तबादला सूची राज्य सरकार ने जारी किया है, जारी आदेश के मुताबिक कोरबा का कलेक्टर रानू साहू को बनाया गया है, IAS किरण कौशल को कोरबा से रायपुर मार्कफेड के प्रबंधक बनाया गया है। IAS अफसरों के ट्रांसफर की लिस्ट जारी हो गयी है, लिस्ट में कई जिलों के कलेक्टरों के भी तबादले हुए हैं, पिछले कई दिनों से कलेक्टरों के ट्रांसफर की चर्चा चल रही थी, लेकिन कोरोना के विषम हालात की वजह से सूची में कुछ देरी हो गयी। अब जबकि हालात बेहतर बन गये है, राज्य सरकार ने कई जिलों के कलेक्टर सहित आईएएस अफसरों की ट्रांसफर लिस्ट जारी कर दी है।

जारी लिस्ट में कई बड़े जिलों के कलेक्टर बदले हैं :-

  • रानू साहू को कोरबा कलेक्टर बनाया गया है
  • सौरव कुमार रायपुर के नये कलेक्टर होंगे
  • रायपुर कलेक्टर एस भारतीदासन नये डीपीआर होंगे
  • पदुम सिंह एल्मा धमतरी कलेक्टर
  • भोस्कर विलास संदीपन बेमेतरा कलेक्टर
  • डीपीआर तारण प्रकाश सिन्हा राजनांदगांव के नये कलेक्टर होंगे
  • जितेंद्र शुक्ला को जांजगीर का नया कलेक्टर बनाया गया है

देखें पूरी सूची