Share this News
नई दिल्ली 1 जून ( KRB24NEWS ) : कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर ने समाज के हर वर्ग को प्रभावित किया है। हालांकि अभी संक्रमण दर में थोड़ी कमी आई है, लेकिन इस भयंकर महामारी ने कई लोगों के झार का चिराग छिन लिया तो कई बच्वों के सिर से मां-बाप का साया उजाड़ दिया। ऐसा ही एक मामला राजधानी दिल्ली से सामने आया है, जहां 22 दिन के भीतर एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत हो गई। सभी लोग कोरोना से संक्रमित थे। सोमवार को परिवार के सभी मृत सदस्यों के लिए तेहरवीं का संस्कार किया गया तो देवली गांव में मातम पसरा रहा क्योंकि यह लोग कोरोना काल में दूसरे लोगों की मदद करते हुए संक्रमित हुए थे।
मिली जानकारी के अनुसार 83 साल की बुजुर्ग सत्यवती मित्तल अपने परिवार के साथ दक्षिणी दिल्ली के देवली में रहती है। उनके परिवार में कुल 15 लोग थे, लेकिन कोरोना संक्रमण के चलते 6 लोगों की मौत हो गई। सत्यवती मित्तल के भाई अनिल गोयल ने बताया कि सबसे पहले उनके भांजे के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी। इसके बाद परिवार के सभी सदस्यों की जांच कराई गई, जिसमें 15 में से 9 लोग संक्रमित पाए गए। संक्रमितों में सत्यवती मित्तल, उनके दोनों बेटे, दोनों बेटों की पत्नी और दमाद और बेटों के बच्चे शामिल थे। पहले तो सभी को होम क्वारंटाइन किया गया, लेकिन दो दिन बाद संक्रमितों की हालत बिगड़ने लगी, जिसके बाद सत्यवती मित्तल, उनके दोनों बेटे, दोनों बेटों की पत्नी और दमाद को अस्पताल दाखिल किया गया।
अनिल गोयल ने बताया कि सबसे पहले उनके भांजे अमित की उपचार के दौरान मौत हुई, जिसके बाद बहन सत्यवती के भी निधन की खबर आई। इसके बाद अमित के भाई, जीजा, भाभी और फिर पत्नी की कोरोना संक्रमित होने चलते मौत हो गई। जिसके बाद से घर और पूरी गली में मातम छाया हुआ है। सोमवार को परिवार के सभी मृतकों की एक साथ तेहरवीं का कार्यक्रम रखा गया था।