Share this News

कोरबा/पाली 29 मई ( KRB24NEWS ) : दुनिया मे भाई बहन का रिश्ता सबसे पवित्र माना जाता है। भाई बहन के आत्मीय रिश्ते का अटूट बँधन के लिए हिंदू धर्म में रक्षाबंधन का त्योहार भी है जिसमें भाई, बहनों की रक्षा का आजीवन संकल्प लेता हैं। लेकिन जब रक्षक ही भक्षक बन जाए तो रिश्तों से विश्वास उठना लाजमी ही है । ऐसा ही मामला पाली थाना क्षेत्र में भी देखने को मिला, जहां दरिंदगी की सारी हदें पार करते हुए एक रिश्ते के सगे बडे भाई ने अपनी ही छोटी बहन को हवस का शिकार बना लिया।

मामला पाली थाना अंतर्गत दूरस्थ वनांचल पहाड़ी क्षेत्र का है जहाँ एक शख्स ने दरिंदगी की सारी हदें पार करते हुए अपनी 19 साल की सगी छोटी बहन को ही हवस का शिकार बनाया। घटना के समय माँ रात्रि लगभग 8 बजे किसी अन्य कमरे में थी जहां जाकर पीड़िता ने घटना की जानकारी अपनी माँ को दी,इंसानियत तो दूर पवित्र रिश्ते को कलंकित करने वाले भाई ने बहन के साथ बालात्कार किया फिर उसे किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी भी दी।घटना की जानकारी होते ही माँ ने पूरे मामले की जानकारी अपने परिजनों को दी जिसके बाद पीड़ित अपने माँ एवं परिजनों के साथ पाली थाना पहुँची, ज्ञात हो कि पीड़िता बहन मानसिक रूप से थोड़ी कमजोर है।रिपोर्ट पर धारा 376 कायम कर विवेचना में लिया गया तथा घटना के संबंध में वरिष्ठ अधिकारी को अवगत कराया गया जो पुलिस अधीक्षक श्रीमान अभिषेक मीणा द्वारा घटना को गंभीरता पूर्वक लेते हुए तत्काल थाना प्रभारी के नेतृतव में एक विशेष टीम गठित करके दुष्कर्म के आरोपी पतासाजी कर गिरफ्तार हेतु विशेष दिशानिर्देशन पर तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमान कीर्तन राठौर तथा एसडीओपी कटघोरा श्रीमान रामगोपाल करियारे के मार्ग दर्शन में आरोपी को दूरस्थ पहाड़ी वनांचल क्षेत्र से पताशाजी कर गिरफ्तार किया गया घटना के बाद पाली पुलिस ने आरोपी भाई को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर दिया है जहां से उक्त आरोपी जेल दाखिल कर दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *