Share this News
कोरबा 25 मई ( KRB24NEWS ) : जिला खनिज न्यास संस्थान मद अंतर्गत मोहल्ला क्लीनिक के संचालन के लिए नर्सिंग ऑफिसर और सेक्रेट्रियल असिस्टेंट के रिक्त संविदा पदों में भर्ती के लिए वाॅक इन इन्टरव्यू का आयोजन किया गया था। इन्टरव्यू के बाद नर्सिंग ऑफिसर और सेके्रट्रियल असिस्टेंट पदों के लिए पात्र-अपात्र अभ्यर्थियों की सूची जारी कर दी गई है। कोरबा जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय द्वारा यह सूची कार्यालय के सूचना पटल के साथ-साथ जिले की वेबसाईट डब्ल्यू डब्ल्यू डब्ल्यू डाॅट कोरबा डाॅट जीओव्ही डाॅट इन पर भी अपलोड कर दी गई है। अभ्यर्थी वेबसाइट या कार्यालय के सूचना पटल पर सूची का अवलोकन कर सकते हैं। मुख्य चिकित्सा एंव स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि उक्त पदों पर दावा-आपत्ति निराकरण सूची एवं निराकरण के उपरांत पात्र-अपात्र अभ्यर्थियों की सूची जारी कर दी गई है। पात्र अभ्यर्थियों की कौशल परीक्षा की तिथि अलग से जारी की जाएगी। सीएमएचओ ने बताया कि नर्सिंग ऑफिसर और सेके्रट्रियल असिस्टेंट के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए दो एवं चार फरवरी 2021 को वाॅक इन इन्टरव्यू का आयोजन किया गया था। इन्टरव्यू के पश्चात पात्र-अपात्र उम्मीदवारों की सूची जारी की गई है।