Share this News
कोरबा/कटघोरा 24 मई ( KRB24NEWS ) : टूल किट मुद्दे पर आज फिर भाजपा नेताओं ने धरना प्रदर्शन किया, इस दौरान पूर्व कटघोरा विधायक एवं संसदीय सचिव लखनलाल देवांगन समेत पांच नेता धरने पर बैठे, धरने में पूर्व जिला भाजपा अध्यक्ष राजकुमार अग्रवाल, पूर्व नगर पालिका कटघोरा अध्यक्ष ललिता डिक्सेना, भाजपा जिला महामंत्री संतोष देवांगन, पूर्व कटघोरा मण्डल अध्यक्ष संजय शर्मा उपस्थित रहे, सभी नेता कटघोरा थाना के सामने धरने पर बैठे रहे, यहां BJP नेताओं ने अपनी गिरफ्तारी की मांग की.
कांग्रेस के कथित टूलकिट को लेकर देश की राजनीति गरमाई हुई है. इसका असर छत्तीसगढ़ में भी देखने को मिल रहा है. टूलकिट को लेकर बीजेपी लगातार कांग्रेस पर प्रधानमंत्री की छवि खराब करने का आरोप लगा रही है. बीजेपी ने कथित टूलकिट पोस्ट करते हुए कांग्रेस पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं. इधर कांग्रेस ने इस टूलकिट से इनकार करते हुए इसे बीजेपी की साजिश बताई है. कांग्रेस का कहना है कि फेक टूलकिट के जरिए बीजेपी कांग्रेस को टारगेट करने की कोशिश कर रही है.
पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह पर FIR का मामला छत्तीसगढ़ में लगातार गरमाता जा रहा है. भाजपा इसको लेकर सरकार को लगातार घेर रही है. इसी क्रम में सोमवार को भाजपा नेता और कार्यकर्ताओं ने एक बार फिर से 5 -5 की संख्या में प्रदेश के सभी थानों के सामने धरना प्रदर्शन कर अपनी गिरफ्तारी की मांग की रायपुर जिले में वरिष्ठ नेताओं के नेतृत्व में 5-5 कार्यकर्ता सभी थानों में जाकर BJP नेताओं ने अपनी गिरफ्तारी की मांग की।
भाजपा के पूर्व संसदीय सचिव एवं कटघोरा के पूर्व विधायक लखनलाल देवांगन ने कहा कि वैश्विक संकटकाल में भारत व समूची जनता कोरोना से लड़ रही है और कांग्रेस भारत के विरुद्ध लड़ रही है. राजनीतिक लालसा के लिये अपने ही देश की छवि बिगाड़ने का षड़यंत्र कांग्रेस द्वारा किया जा रहा है.जिसका विरोध करने पर भूपेश सरकार छग में भाजपा नेताओं के खिलाफ एफआईआर कर रही है. छ्त्तीसगढ़ भूपेश सरकार घटिया राजनीति करने का प्रयास कर रही है इस अलोकतांत्रिक रवैये के खिलाफ भाजपा हमेशा खडी़ है.
इसी तरह प्रदेश के अन्य जिलों में भी थानों के सामने धरना दिया जा रहा है.इसके लिए सभी जिलों के भाजपा नेताओं की सूची जारी की गई थी. कटघोरा में प्रमुख रूप पूर्व संसदीय सचिव व पूर्व विधायक लखनलाल देवांगन के नेतृत्व में भाजपा के 5 भाजपा नेताओं ने धरना प्रदर्शन किया.
हम आपको बता दें कि इसी मुद्दे को लेकर शनिवार को भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने सभी जिलों में थाने का घेराव कर धरना प्रदर्शन करते हुए गिरफ्तारी की मांग की थी।