Share this News
कोरबा/दीपका 21 मई – शाजी थॉमस ( KRB24NEWS ) : क्षेत्र में बीते एक हफ्ते से मौसम का मिजाज बदला हुआ है। ऐसे में लोगो को परेशानी हो रही। बदलते मौसम ने ग क्षेत्र में बिजली विभाग के 24 घंटे बिजली आपूर्ति जारी रखने के दावे की पोल खोल कर रख दी है। हल्की सी हवा चलती है और बिजली गुल हो जाती है। बिजली की आवाजाही से आम लोग परेशान हैं।दरअसल, इस कोरोना काल मे कई मरीज घर में रहकर आक्सीजन ले रहे हैं। इसके लिए उन्हें बिजली की जरूरत होती है। लेकिन बार-बार बिजली ट्रिपिंग के कारण उनकी मुसीबत कम होने का नाम नहीं ले रही है।
पिछले कई दिनों से लगातार हो रही बिजली गुल की समस्या समस्त से आम जनता परेशान हो गई है हल्की सी बारिश से ही बिजली विभाग के दूरस्थ व्यवस्था का पोल खोल कर रख दी है ।प्रतिदिन 10 से 12 घंटे बिजली गुल होना तो दीपिका की आम बात हो गई है । पूर्ववर्ती सरकार के समय में बिजली व्यवस्था दुरुस्त कर दी गई थी अब कि सरकार ने बिजली व्यवस्था की स्थिति को पूरी तरह चरमरा दी है। नगर पालिका के नेता प्रतिपक्ष ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को समस्या से अवगत कराते हुए पत्र लिखा है कि ऊर्जा विभाग स्वयं के पास होने के बावजूद इस तरह इस समस्याओं को सामना करना पड़ रहा है जो की शर्मनाक है