Share this News
बुधवार को टूलकिट मामले में रायपुर के सिविल लाइन थाने में पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह और भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा के खिलाफ कांग्रेसियों द्वारा FIR दर्ज कराने के बाद बीजेपी आज धरना प्रदर्शन कर रही है. अपने-अपने घरों के सामने बीजेपी नेता धरने पर बैठेंगे. इससे पहल बीजेपी के तमाम नेताओं ने ट्वीट कर अपनी भड़ास भी निकाली.
रायपुर 21मई(KRB24NEWS): छत्तीसगढ़ में टूलकिट मामले में कई बीजेपी नेताओं पर FIR के बाद आज बीजेपी ऑन डोर प्रोटेस्ट करेगी. छत्तीसगढ़ BJP के सभी नेता पदाधिकारी और कार्यकर्ता अपने-अपने घरों में धरने पर बैठेंगे.
देश की सियासत में टूलकिट की चर्चा काफी तेज हो गई है. बीजेपी ने कांग्रेस पर आरोप लगाया था कि कांग्रेस प्रधानमंत्री और देश को बदनाम करने के लिए टूलकिट का प्रयोग कर रही है. बीजेपी का कहना है कि टूलकिट के जरिए कांग्रेस कोरोना के मामले में केन्द्र सरकार को नाकाम बताने की कोशिश कर रही है. हालांकि कांग्रेस ने इसे गलत करार दिया है. कांग्रेस का कहना है कि देश का ध्यान बांटने की कोशिश में बीजेपी झूठा प्रचार कर रही है.
छत्तीसगढ़ में बीजेपी-कांग्रेस के बीच ‘टूलकिट’ पर तीखी नोकझोंक
टूलकिट मामले में आज बीजेपी का धरना
इस सियासी घमासान की चिंगारी छत्तीसगढ़ भी पहुंच गई है. बुधवार को इस मामले में रायपुर के सिविल लाइन थाने में पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह और भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है. FIR छत्तीसगढ़ NSUI के अध्यक्ष आकाश शर्मा ने दर्ज कराई है. उन्होंने पूर्व सीएम रमन सिंह और संबित पात्रा पर गलत जानकारी साझा करने और अफवाह फैलाने का आरोप लगाया है. कई वरिष्ठ बीजेपी नेताओं पर FIR के बाद बीजेपी भड़क गई है. इसी के खिलाफ आज प्रदेश में बीजेपी नेता धरने पर बैठ रहे हैं.
सोशल मीडिया पर छिड़ी जंग
इस मुद्दे पर भाजपा के तमाम नेताओं ने ट्वीट कर अपनी भड़ास निकाली है. छत्तीसगढ़ भाजपा ने FIR दर्ज कराने को गलत करार देते हुए कई हैशटैग सोशल मीडिया पर शेयर किए हैं. ये सिलसिला फिलहाल जारी है. #भूपेश_हमें_भी_करो_गिरफ्तार, #भूपेश_मुझे_भी_गिरफ्तार_करो जैसे हैशटैग सोशल मीडिया पर ट्रेंड कराया है. कई नेताओं ने अपने पोस्ट में इसे लोकतंत्र के खिलाफ बताया है. कुछ ने भूपेश सरकार पर तानाशाह होने का आरोप मढ़ा है.