Share this News
छग/कोरबा/कटघोरा ( KRB24NEWS) : पिकनिक मनाने केंदई गए चार लोगों में से दो की डूबकर मौत की खबर सामने आई है. दोनों सगे भाई थे. इनमे एक विवाहित था जबकि दूसरा मृतक छोटा का छोटा भाई थी. मृतकों का नाम पीयूष गोयल और आयुष गोयल है. वे कटघोरा नया बस स्टैंड के पास निवासरत थे. आज पीयूष और आयुष पत्नी और बहन के साथ केंदई जलप्रपात पिकनिक मनाने गए थे.
इसी दौरान दोनों भाई नहाने के लिए पानी मे उतरे थे. थोड़ी देर बाद दोनों नजर नही आये. बदहवास बहन और पत्नी ने इसकी सूचना आसपास के लोगो को दी. वही हादसे की सूचना पाकर डायल 122 के कर्मचारी भी पहुंचे और लाशो की खोजबीन शुरू की. दोनों की मौत हो चुकी थी. सूचना पाकर मोरगा चौकी व बांगो थाने के पुलिस अधिकारी शव की बरामदगी के लिए घटनास्थल पहुंच चुके है. शव को कटघोरा भेजने की तैयारी हो चुकी है. दो-दो नौजवान सगे भाइयों की मौत से पूरे शहर में शोक की लहर दौड़ गई.
