Share this News

कोरबा 29मई(KRB24NEWS) : कोरबा जब पूरे भारत में कोविड से लाखों लोग बीमार हैं। तो ऐसे में उम्मीद की एक छोटी सी किरण भी बड़ा काम कर जाती है। ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है। जो किसी को भी हौसला दे सकता है। वीडियो में डॉक्टर अपने स्टाफ के साथ मरीजों का मनोबल को बढ़ाने के लिए किसी को चाची तो किसी को अम्मा बोल कर गले लगा कर उनका हालचाल जान रहे है। जो इस वीडियो में नजर आ रहा हैं।ये वीडियो जमनीपाली स्थित NKH जीवन आशा हॉस्पिटल का है. यहां डॉक्टर व स्वास्थ्यकर्मी हमेसा मरीजों के बीच उपस्थित रह कर उनका हाल चाल जानते रहते हैं। जारी वीडियो में एक जगह तो स्वास्थ्यकर्मी डांस करता भी दिखाई देता है।डॉक्टर व मेडिकल स्टाफ की मेहनत रंग लाती है। और उनके इस हौसले से भर्ती मरीज भी डॉक्टर को अपना बेटा , भाई समझ दिल की बाते करने लगते है।
डॉ.सगीर खान व डॉ. शाजिया खान का कहना है। कि मरीज रात में अकेले हो जाते हैं। वह ऐसे में वह मानसिक रूप से परेशान न हों, इसके लिए उनका मनोबल बढ़ाया जाता है। उनसे बातें कर समझा जाता है। कि मरीजों के दिमाग में क्या चल रहा है। इसके बाद उनकी काउंसिलिग कर उनकी सोच को सकारात्मक किया जाता है। जिस तरह किसी जंग को जीतने के के लिए मनोबल की जरूरत है, उसी तरह बीमारी को भी मात देने के लिए सकारात्मक सोच और मनोबल जरूरी है। मरीजों का इलाज करने के साथ उनका मनोबल किसी भी तरीके से बढ़ाया जा रहा है। उन्होंने आगे बताया कि पीपी किट पहनने के बाद 6 से 7 घंटे तक मरीजों के बीच रहकर पानी तक नसीब नहीं होता है
NKH ग्रुप डायरेक्टर डॉ. एस. चंदानी ने कोरोना मरीजों की सेवा में लगे डॉक्टर, नर्सिंग स्टाफ जो दिन-रात मरीजों की सेवा कर रहे हैं. उनके इस जज्बे को मैं आभार ब्यक्त करता हु।