Share this News
रायपुर 9 जुलाई ( KRB24NEWS ) : छत्तीसगढ रायपुर पीसीसी चीफ मोहन मरकाम संसदीय सचिव के नामों की सूची लेकर दिल्ली रवाना हो गए हैं। मरकाम दिल्ली में राहुल गांधी से भी मुलाकात कर आलाकमान से सूची को लेकर मशविरा करेंगे।
संसदीय सचिवों की सूची में 6-7 विधायकों के नाम शामिल होने की बात सामने आ रही है। वहीं निगम मंडल, आयोग के नामों की सूची को लेकर भी मरकाम और पीएल पुनिया राहुल गांधी से चर्चा करेंगे।
बता दें मरवाही उपचुनाव से पहले कांग्रेस संसदीय सचिवों और निगम मंडल, आयोग में शामिल लोगों के नामों का ऐलान कर सकती है। इसका फायदा उन्हें चुनाव में मिल सकता है। आलाकमान से मिलकर नामों का जल्द ऐलान किया जा सकता है।