Share this News

कटघोरा 17मई (KRB24NEWS) : मध्यप्रदेश कैडर के भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के सेवानिवृत्त अधिकारी माखनसिंह कँवर का शनिवार को निधन हो गया. 2015 में सेवानिवृत्ति के बाद से वे अस्वस्थ्य चल रहे थे. बीते दिनों उनमें कोविड सम्बन्धी समस्या भी नजर आई थी जिसके बाद बालाजी ट्रामा कोविड सेन्टर में दाखिल कराया गया था. उपाचाराधीन पूर्व भापुसे अधिकारी माखनसिंह कँवर मूलतः घरीपखना के रहने वाले थे जबकि वर्तमान में उनका आवास कटघोरा के राजीव नगर में है. दिवंगत माखनसिंह ने मध्यप्रदेश पुलिस में अपनी सेवा के दौरान उज्जैन और इंदौर जैसे बड़े शहरों में पुलिस महानिरीक्षक (आईजीपी) का दायित्व भी सम्हाला था. छह वर्ष पूर्व सेवा से रिटायर होने के दौरान वे मप्र पुलिस में अग्निशमन शाखा में तैनात थे. माखनसिंह अपने उत्कृष्ट सेवा के चलते 2013 में राष्ट्रपति पदक से भी सम्मानित हुए थे. माखनसिंह जी के निधन से उनके करीबियों और समूचे नगर में शोक की लहर दौड़ गई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *