Share this News
छत्तीसगढ़ में गुरुवार 9,121 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई है. वहीं 12,274 मरीज स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज/रिकवर हुए हैं. गुरुवार को राज्य में 67,738 लोगों की कोरोना जांच की गई.
रायपुर 14 मई (KRB24NEWS) : छत्तीसगढ़ में लॉकडाउन का असर देखने को मिल रहा है. प्रदेश में कोरोना संक्रमण के आंकड़ों में कमी देखने को मिली है. गुरुवार को प्रदेश में 9,121 लोग संक्रमित मिले हैं. वहीं मौत के आंकड़ों में कमी देखने को नहीं मिल रही है. गुरुवार को 195 लोगों की मौत कोरोना से हुई है. सर्वाधिक दुर्ग में 34 लोगों की मौत हुई है. वहीं 12,274 मरीज स्वस्थ होने के बाद रिकवर हुए हैं. वहीं गुरुवार को राज्य में 67,738 लोगों की कोरोना जांच की गई
छतीसगढ़ में कोरोना से मौत का आंकड़ा कम नहीं हो रहा है. रोजाना करीब 200 लोगों की मौत हो रही है. जो शासन-प्रशासन के लिए चिंता का सबब बना हुआ है. गुरुवार को रायपुर में 28 जाने गई, रायगढ़ में 13 , बिलासपुर में 17, सूरजपुर में 14 लोगों की मौत हुई है.
कोरोना वायरस का संक्रमण और अब ब्लैक फंगस ने डॉक्टरों और मरीजों के सामने नई परेशानी खड़ी कर दी है. म्यूकर माइकोसिस नाम की बीमारी ने सरकार को इंतजाम बढ़ाने के लिए सचेत किया है. ब्लैक फंगस में इस्तेमाल होने वाली दवाइयां भी महंगी हैं और इनकी डिमांड बढ़ गई है. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सभी जिलों में ब्लैक फंगस के उपचार के लिए सभी जरूरी दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित कराने के निर्देश स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को दिए हैं.