Share this News
कोरबा 13 मई ( KRB24NEWS ) : कोरबा जिले में कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए 17 मई सुबह छह बजे तक पूर्ण लाॅकडाउन लागू है। इस दौरान जिले में सभी प्रकार के धार्मिक स्थलों और सामाजिक-धार्मिक आयोजनों को भी प्रतिबंधित किया गया है। चैदह मई को मुस्लिम समुदाय के मुख्य त्यौहार ईद-उल-फितर को देखते हुए कलेक्टर श्रीमती किरण कौशल ने मुस्लिम समुदाय के सभी जिला वासियों से अपने घरों पर ही रहकर हर्षोल्लास से त्यौहार मनाने की अपील की है। कलेक्टर ने अपील की है कि मुस्लिम समुदाय के सभी जिला वासी भाई-बहन अपने घरों पर ही ईद की नमाज़ अदा करें। ईश्वर की ईबादत के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। घर पर रहते हुए भी मास्क लगाये रखें और अपने हाथ बार-बार सेनेटाइज करते रहें। श्रीमती कौशल ने यह भी अपील की है कि ईद की मुबारकबाद भी फोन पर ही देवें। प्रत्यक्ष रूप से रिश्तेदारों और मित्रों के घर पहुंचकर संयुक्त रूप से ईद का जश्न न मनायें। श्रीमती कौशल ने जिले में कोरोना संक्रमण की चैन तोड़ने के लिए ईद के दौरान भी कोविड प्रोटोकाॅल का पालन करते हुए जिला प्रशासन को सहयोग करने की अपील मुस्लिम समुदाय के लोगों से की है।
कलेक्टर ने कहा है कि सुरक्षा एवं संक्रमण की रोकथाम के लिए ईद-उल-फितर की नमाज़ के लिए मस्जिद, ईदगाह, मदरसा, दरगाह में 05 से ज्यादा अफराद जमा न हों। दरगाह, कब्रस्तान आदि स्थानों पर किसी भी स्थिति में भीड़ एकत्रित न करें। लाॅकडाउन के नियमों का उल्लंघन करते पाये जाने पर संबंधित मुतवल्ली साहेबान नियमतः खुद ही जवाबदार होंगे। कलेक्टर ने जिले में कोविड संक्रमण की स्थिति को देखते हुए प्रशासन द्वारा समय-समय पर जारी किये गये निर्देशों का भी कड़ाई से पालन करने की अपील की है।