Share this News
कोरबा/पोंडी उपरोड़ा 13मई ( KRB24NEWS ) : पोंडी उपरोड़ा स्वास्थ्य केंद्र में स्थानीय लोगों ने स्वास्थ्य विभाग पर आरोप लगाते हुए बताया कि पोंडी उपरोड़ा स्वास्थ्य केंद्र की मनमानी का खामियाजा स्थानीय लोगों को भुगतना पड़ रहा है वजह है कोरोना वैक्सीन को लेकर. बताया कि क्षेत्र में वैक्सीन कैम्प लगने के बाद भी अन्य क्षेत्र के लोगों द्वारा पोंडी उपरोड़ा स्वास्थ्य केंद्र में सुबह से ही वैक्सीन के लिए लाइन लगाकर खड़े हो जाते हैं. और स्थानीय लोग जब वैक्सीन के लिए जाते हैं तो स्वास्थ्य विभाग द्वारा वैक्सीन खत्म होने की बात कही जाती है.
जिला स्वास्थ्य विभाग कोविड वैक्सीन को लेकर अलग अलग सेंटर निर्धारित कर कोविड वैक्सीन लगाने का काम कर रही है सर्वे टीम बनाकर वैक्सीनेशन के लिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है. लेकिन वैक्सीन की कमी के कारण इच्छुक लोगों को वैक्सीन नहीं लग पा रही है जिसकी वजह से लोगों में नाराजगी देखी जा रही है. स्थानीय लोगों ने बताया कि जो स्थानीय हैं उनको वैक्सीन न लग बल्कि अन्य क्षेत्रों से आये लोगों को वैक्सीन लगाई जा रही है. उन्होंने आरोप लगाते हुए बताया कि स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों के परिचितों को स्वास्थ्य विभाग पोंडी उपरोड़ा पहले प्राथमिकता दे रहा है. जिसके चलते स्थानीय लोगों के स्वास्थ्य विभाग पहुंचने के पहले है सीमित वैक्सीन खत्म हो जा रही है.