Share this News
रायपुर 8 जुलाई ( KRB24NEWS ) : छत्तीसगढ़ मंत्रालय में अब प्रवेश सहज नहीं होगा. सामान्य प्रशासन विभाग ने आदेश दिया है कि अब मंत्रालय में प्रवेश के लिए सचिव की अनुशंसा पर ही पास बन सकेगा. बताया जा रहा है कि कोविड संक्रमण से बचाव के लिए यह निर्णय लिया गया है.
दरअसल, मध्यप्रदेश सरकार ने हाल ही में एक आदेश निकालकर मंत्रालय में प्रवेश प्रतिबंधित कर दिया था. अब छत्तीसगढ़ के मंत्रालय में भी प्रवेश की व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. अभी तक मंत्रालय में मंत्री या सचिव के स्टाफ, उप सचिव, अवर सचिव की अनुशंसा पर गेट पर पास बना दिए जाते थे. लेकिन सामान्य प्रशासन विभाग ने इसके लिए आदेश निकाल दिया है.
मंत्रालय में अनावश्यक भीड़ कम करने के लिए यह अस्थायी व्यवस्था जारी की गई है. इस नियम के दायरे में सभी हैं. मीडिया भी सीधे मंत्रालय के भीतर प्रवेश नहीं कर पाएगा. बता दें कि मंत्रालय में कोविड संदिग्ध पाए गए थे, जिसके बाद यह व्यवस्था प्रभावी कर दी गई है.