Share this News

कटघोरा 11 मई : राज्य शासन द्वारा प्रदेश में 18 से 44 वर्ष के व्यक्तियों को शासकीय संस्थाओं में कोविड-19 से बचाव के लिए निःशुल्क टीकाकरण किया जा रहा है. पत्रकारों ने लंबे समय से मांग रखी थी कि पत्रकारों को फ्रंटलाइन वारियर्स में शामिल किया जाना चाहिए , इस पर छ्त्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इसे ध्यान में रखते हुए पत्रकारों को फ्रंटलाइन में शामिल किया है.जिला प्रशासन द्वारा भी विभिन्न टीकाकरण केन्द्रों का चयन कर लाभार्थियों को COVID-19 के गाईड लाईन का पालन करते हुए वैक्सीनेशन का कार्य किए जा रहें हैं.

कटघोरा के युवा पत्रकार व छ्त्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ कटघोरा के सचिव आशुतोष शर्मा ने बताया कि वे काफी दिनों से चाह चाह रहे थे कि उन्हें भी कोविड-19 का वैक्सीन लगे. घर के सभी बड़े-बुजुर्ग कोविड-19 का वैक्सीन पूर्व में ही लगा चुके है. इस कारण उन्हें भी वैक्सीन लगाने की इच्छा हो रही थी. राज्य सरकार द्वारा वैक्सीन की सीमित आपूर्ति के कारण विगत 1 मई से 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग के अंत्योदय हितग्राहियों का टीकाकरण प्राथमिकता के अनुसार किया था. लेकिन पुनः फिर 18 से 44 वर्ष के सभी वर्ग के लोगों के लिए टीकाकरण का कार्य शुरू किया गया है और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पत्रकारों को फ्रंटलाइन में शामिल कर पत्रकारों की मांग को पूरा किया है. और सभी पत्रकार साथी एवं उनके परिवार को टीकाकरण में इसका सीधा लाभ मिलेगा.

छ्त्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ के सचिव आशुतोष शर्मा ने आज कोविड शील्ड वैक्सीन की पहली खुराख ली और उन्होंने लीगों से अपील की है कोविड वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित है अफवाहों पर न जाएं और वैक्सीन लगाकर सुरक्षित रहें और कहा कि अब अपने साथियों को भी शीघ्र टीका लगवाने के लिए प्रेरित करेंगे. आषुतोष शर्मा ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) को धन्यवाद दिया और उन्होंने कहा कि उनके निर्देश पर राज्य के सभी लोगों का शासकीय चिकित्सालयों एवं निर्धारित केंद्रों में निःशुल्क टीकाकरण का कार्य किया जा रहा है.

आशुतोष शर्मा ने कहा कि राज्य शासन को कोविड-19 के सीमित वैक्सीन डोज मिलने पर भी उसका जिला प्रशासन द्वारा बेहतर प्रबंध कर लोगों का टीकाकरण करा रहें है. जिससे युवाओं को निश्चित रूप से लाभ मिलेगा. इसके अलावा उन्होंने कहा कि टीकाकरण डोज लगाने के बावजूद भी हमें कोविड-19 के निर्धारित गाईड-लाईन का पालन करना चाहिए. ताकि हम अपने साथ-साथ अपने परिवार एवं समाज को कोविड के संक्रमण से बचा सकें.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *